Friday, February 26, 2021

कोरोना के मामले बढ़े, अब IPL का क्या होगा? टेंशन में BCCI February 26, 2021 at 05:22PM

नई दिल्लीदुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग आईपीएल (Indian Premier League) के आगामी सीजन के आयोजन को लेकर एक बार फिर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मुश्किल में नजर आ रहा है। घातक कोरोना वायरस के कारण पिछला सीजन संयुक्त अरब अमीरात में दर्शकों की मौजूदगी के बिना खेला गया था। अब ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आगामी सीजन के मुकाबले मुंबई में नहीं खेले जाएंगे। बीसीसीआई इस साल आईपीएल को भारत में आयोजित करने को लेकर विचार कर रहा है। अब महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते बोर्ड को अब दूसरे ऑप्शन तलाशने पर मजबूर होना पड़ा है। कई शहरों में बढ़े कोरोना के मामलेमुंबई समेत राज्य के कुछ शहरों में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में इस साल अप्रैल-मई में होने वाले आईपीएल के आयोजन को लेकर मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई अब आईपीएल के 14वें सीजन के आयोजन के लिए 4-5 आयोजन स्थलों पर विचार कर रहा है। अप्रैल-मई में होना है अगला सीजनइससे पहले मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डीवाई पाटिल और रिलायंस स्टेडियम में बायो बबल बनाकर टूर्नमेंट का आयोजन होने की बात चल रही थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते ऐसा होना मुश्किल नजर आ रहा है। आईपीएल का 14वां सीजन अप्रैल-मई में होना है। पढ़ें, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल?मुंबई में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए अब बीसीसीआई को दूसरे ऑप्शन तलाशने होंगे। हालांकि लीग शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। बीसीसीआई ऐसे में हैदराबाद, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे शहरों में मैच कराए जा सकते हैं। अहमदाबाद के नवनिर्मित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल-14 के प्लेऑफ और फाइनल मैच कराए जा सकते हैं। इसी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के मुकाबले खेले गए हैं। 19 सितंबर से शुरू हुआ था पिछला सीजनआईपीएल का पिछला सीजन करीब 6 महीने देरी से शुरू हुआ था। आईपीएल-13 यूएई में दुबई, शारजाह और अबु धाबी, तीन स्थलों पर आयोजित किया गया था। 19 सितंबर से शुरू हुए सीजन का फाइनल दुबई में 10 नवंबर को खेला गया था जिसमें मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता।

No comments:

Post a Comment