Friday, January 1, 2021

कहा- अश्विन भारत के बॉलिंग कैप्टन, उन्हें टीम में जगह पक्की करने के लिए खेलने की जरूरत नहीं January 01, 2021 at 07:31PM

भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने कहा है कि रविचंद्रन अश्विन का अनुभव उन्हें टीम इंडिया का बॉलिंग कैप्टन बनाती है। ओझा ने कहा, ''अश्विन जानते हैं कि उन्हें क्या करना है। वे कोई नए नहीं हैं। अश्विन पहले भी ऑस्ट्रेलिया जा चुके हैं और उन्हें अब सिर्फ टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए नहीं खेलना चाहिए। किसी भी खिलाड़ी के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है।''

गेंदबाजों को सपोर्ट मिलना चाहिए
ओझा ने कहा, ''जब किसी गेंदबाज को सपोर्ट मिलता है तो वह खुद ब खुद अच्छा प्रदर्शन करता है। उसे यह मालूम होता है कि 1-2 खराब प्रदर्शन के बावजूद उसे टीम से नहीं निकाला जाएगा। इससे बॉलर के बॉडी लेंग्वेज में बदलाव आता है। बॉलर फिर गेंदबाजी में कुछ बदलाव भी कर पाते हैं।''

अश्विन गेंदबाज के साथ-साथ अच्छे प्लानर भी
ओझा ने कहा, ''अश्विन ने टेस्ट में 375 विकेट लिए हैं। यह सिर्फ गेंदबाजी से मुमकिन नहीं है। इसका मतलब है कि वे एक अच्छे प्लानर भी हैं। अश्विन को लगता है कि उन्हें टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा। वे बॉलिंग यूनिट के लीडर हैं।''

अश्विन को पता है किसी भी परिस्थिति में परफॉर्म करना है
ओझा ने कहा, ''अश्विन को अब ऑस्ट्रेलिया के कंडिशन से फर्क नहीं पड़ता। जब कोई गेंदबाज पहली बार ऑस्ट्रेलिया जाता है, तो उसे विकेट के बारे में पता नहीं होता है। साथ ही गेंदबाज को यह भी पता होता है कि कूकाबूरा स्पिन करेगी या नहीं। अश्विन इन सभी से ऊपर आ चुके हैं। उन्हें पता है परिस्थिति कैसी भी हो, उन्हें परफॉर्म करना ही है।''

अश्विन ने सीरीज में 10 विकेट लिए
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 8 विकेट से जीता। वहीं भारत ने दूसरे टेस्ट में 8 विकेट से जीत हासिल की। अश्विन ने अब तक 2 मैचों में कुल 10 विकेट लिए हैं। वे पैट कमिंस के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रज्ञान ओझा (दाएं) ने कहा है कि रविचंद्रन अश्विन का अनुभव उन्हें टीम इंडिया का बॉलिंग कैप्टन बनाती है।

No comments:

Post a Comment