Friday, January 1, 2021

IPL में बालकनी वाला रूम ना मिलने से नाराज थे रैना? बोले- परिवार के लिए लौटा था January 01, 2021 at 06:32PM

संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन में सुरेश रैना नजर नहीं आए और वह बिना कोई मैच खेले सीजन शुरू होने से पहले ही स्वदेश लौट आए थे। पिछले साल 15 अगस्‍त को धोनी के साथ ही इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रैना ने कहा है कि उन्हें आईपीएल में नहीं खेलने पर कोई पछतावा नहीं है।

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सुरेश रैना आईपीएल के पिछले सीजन (IPL 2020) में एक भी मैच नहीं खेला और वह सीजन शुरू होने स पहले ही भारत लौट आए थे। वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नै सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हैं।


IPL छोड़कर लौटने पर बोले सुरेश रैना, समझदारी भरा फैसला, कोई पछतावा नहीं

संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन में सुरेश रैना नजर नहीं आए और वह बिना कोई मैच खेले सीजन शुरू होने से पहले ही स्वदेश लौट आए थे। पिछले साल 15 अगस्‍त को धोनी के साथ ही इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रैना ने कहा है कि उन्हें आईपीएल में नहीं खेलने पर कोई पछतावा नहीं है।



रैना बोले, समझदारी भरा फैसला था IPL में ना खेलना
रैना बोले, समझदारी भरा फैसला था IPL में ना खेलना

यूएई में इसी साल खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन में सुरेश रैना नजर नहीं आए। वह बिना कोई मैच खेले सीजन शुरू होने से पहले ही स्वदेश लौट आए थे। रैना ने अब कहा है कि उन्हें आईपीएल में नहीं खेलने पर उन्हें कोई पछतावा नहीं है और यह उनका समझदारी भरा फैसला था।



​बालकनी वाला कमरा ना मिलने से नाराज थे रैना?
​बालकनी वाला कमरा ना मिलने से नाराज थे रैना?

सुरेश रैना के बारे में ऐसी खबरें आई थीं कि वह टीम होटल के अपने कमरे से नाखुश थे। खबरें थीं कि उन्हें टीम होटल में बालकनी वाला रूम चाहिए था लेकिन यह संभव नहीं हो सका जिसके बाद उन्होंने अचानक से स्वदेश लौटने का फैसला कर लिया। हालांकि उन्होंने बाद में स्वदेश लौटने का कारण परिवार में हुई दुर्घटना बताया था, जिसमें उनके रिश्तेदारों की हत्या कर दी गई थी।



रैना बोले, परिवार को जरूरत थी
रैना बोले, परिवार को जरूरत थी

रैना ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'पछतावा क्‍यों होगा? मैंने बच्‍चों और परिवार के साथ समय बिताया। मैं परिवार के लिए वापस आना चाहता था। पंजाब में परिवार के साथ दर्दनाक घटना हुई, उन्‍हें मेरी जरूरत थी (पठानकोट में लूटपाट के दौरान रैना के रिश्तेदारों की हत्‍या कर दी गई थी)। महामारी के दौरान मेरी पत्‍नी को भी मेरी जरूरत थी। जब आपके परिवार को आपकी जरूरत हो, तो आपको उनके साथ रहना होगा। यह समझदारी भरा फैसला था। मैं पिछले 20 सालों से खेल रहा हूं, इसीलिए मैं जानता हूं कि मैं वापसी करूंगा।'



यूपी से खेल सकते हैं रैना, टीम में मिली जगह
यूपी से खेल सकते हैं रैना, टीम में मिली जगह

आगामी 10 जनवरी से शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नमेंट के लिए उत्तर प्रदेश टीम का चयन किया गया है, जिसके कप्तान प्रियम गर्ग होंगे। इस 15 सदस्यीय टीम में अनुभवी सुरैश रैना और पेसर भुवनेश्वर कुमार को भी जगह मिली है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने बयाता कि फिलहाल जो टीम चुनी गई है, वह शुरुआती दो मैचों के लिए है। प्रियम भारत की उस अंडर-19 टीम का हिस्सा थे जिसने विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी। भुवनेश्वर और प्रियम आईपीएल में भी खेले थे। भुवी चार मैच खेलने के बाद चोटिल हो गए थे। पिछले सीजन में आकाशदीप नाथ ने टीम की कप्तानी की थी। उन्होंने रैना का स्थान लिया था।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">All set for the camp, warming up for the upcoming season among the lions of <a href="https://twitter.com/UPCACricket?ref_src=twsrc%5Etfw">@UPCACricket</a> ! <a href="https://twitter.com/hashtag/AllSet?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#AllSet</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Goals?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Goals</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Cricket?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Cricket</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Passion?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Passion</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/BigGoals?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#BigGoals</a> <a href="https://t.co/Fe0jvNBZ7q">pic.twitter.com/Fe0jvNBZ7q</a></p>&mdash; Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) <a href="https://twitter.com/ImRaina/status/1338055457190055937?ref_src=twsrc%5Etfw">December 13, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

No comments:

Post a Comment