Friday, January 1, 2021

स्लोवाकिया की टेनिस प्लेयर ने की मैच फिक्सिंग, लगा 12 साल का बैन January 01, 2021 at 05:38PM

लंदनस्लोवाकिया की टेनिस खिलाड़ी पर मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद टेनिस इंटिग्रिटी यूनिट (टीआईयू) ने 12 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। बास्कोवा पर इस अपराध के लिए 40 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगा है। टीआईयू ने कहा है कि उसने साल 2017 में डगमारा की ओर से मैच फिक्सिंग के पांच मैचों का पता लगाया है। डगमारा की सर्वोच्च डब्ल्यूटीए रैंकिंग 1117 (एकल) और 777 (डबल्स) रही है। पढ़ें, डगमारा ने अपने ऊपर लगे तमाम आरोप स्वीकार कर लिए हैं। इसके बाद वह 12 साल तक टेनिस की नियामक संस्थाओं की ओर से आयोजित किए जाने वाले किसी भी टेनिस इवेंट में हिस्सा नहीं ले सकती हैं। ऐंटी करप्शन हियरिंग के दौरान हालांकि उन पर लगे जुर्माना को कम कर दिया गया और अब उन्हें 90 दिनों के भीतर एक हजार डॉलर बतौर जुर्माना भरना होगा।

No comments:

Post a Comment