Friday, December 4, 2020

क्रिकेटर को कोरोना, साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड के बीच पहला वनडे स्थगित December 04, 2020 at 03:31AM

केपटाउनसाउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे इंटरनैशनल मैच स्थगित कर दिया गया क्योंकि घरेलू टीम के बायो-बबल में एक और खिलाड़ी को कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाया गया। दोनों क्रिकेट टीमों के महासंघों ने कहा कि पहला मैच रविवार के लिए स्थगित कर दिया गया। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे खेले जाने हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि यह फैसला ‘दोनों टीमों, मैच अधिकारियों और मैच में शामिल सभी लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के हितों को ध्यान’ में रखकर किया गया। पढ़ें, दोनों बोर्ड के मुख्य कार्यकारियों - सीएसए के कुगनद्री गोवेंड और ईसीबी के टॉम हैरिसन- ने मैच के स्थगित होने पर सहमति जताई। खिलाड़ी का नाम नहीं बताया गया है, वह इंग्लैंड दौरे के दौरान कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया जाने वाला तीसरे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं। टीमों के केपटाउन होटल में बबल में जाने से पहले ही एक खिलाड़ी को पॉजिटिव पाया गया था जबकि दूसरा हाल में टी20 सीरीज से पहले बबल में पॉजिटिव आया था। इंग्लैंड ने इससे पहले टी20 सीरीज 3-0 से जीती थी। पहले वनडे के स्थगित होने का मतलब है कि टीमें रविवार और सोमवार को लगातार मैच खेलेंगी। इंग्लैंड का टूर बुधवार को तीसरे वनडे के साथ खत्म होगा।

No comments:

Post a Comment