Friday, December 4, 2020

दूसरा सबसे तेज वनडे शतक जड़ने वाले एंडरसन अमेरिकी टीम से खेलेंगे, टी-20 लीग से करेंगे शुरुआत December 04, 2020 at 08:57PM

ऑलराउंडर कोरी एंडरसन (30) ने न्यूजीलैंड टीम से नहीं खेलने का फैसला किया है। वे अब अमेरिकी टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे। एंडरसन ने 1 जनवरी 2014 को वनडे में सबसे तेज 36 बॉल पर शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था। इसे एक साल बाद साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने 31 बॉल पर सेंचुरी लगाते हुए तोड़ दिया था। यह दोनों शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ लगे।

एंडरसन अब अमेरिका में क्रिकेट की शुरुआत घरेलू मेजर लीग टी-20 से करेंगे। यह टूर्नामेंट 2022 में होगा। अमेरिका की कोशिश वनडे क्रिकेट का दर्जा हासिल करने की है। इस कारण वह बड़े खिलाड़ियों को शामिल करने की पूरी कोशिश कर रहा है।

क्रिकेटर की मंगेतर अमेरिकी मूल की हैं
एंडरसन की मंगेतर अमेरिकी मूल की हैं। उनका नाम मैरी शामबर्गर है। कोरोना के कारण एंडरसन ने लॉकडाउन का पूरा समय अमेरिका के टेक्सास में ही बिताया है। इसी दौरान उनका लिंक अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड से बना और उन्होंने यह फैसला लिया।

अमेरिका की नजर अब असलम और प्लंकेट पर
अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड पहले ही साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी रस्टी थेरॉन और डेन पिएडट को टीम में शामिल कर चुका है। अब उसकी नजर पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेटर सामी असलम और इंग्लैंड को वर्ल्ड कप 2019 जिताने वाले लियाम प्लंकेट पर है।

शाहरुख ने USA टी-20 लीग में टीम खरीदी
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने अमेरिकी क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्ट करने का प्लान बनाया है। उनकी मालिकाना हक वाली नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी ने लॉस एंजिलिस टीम को खरीद लिया है। टीम का नाम लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स रखा जा सकता है।

नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी ने IPL में 2 और CPL में 4 बार खिताब जीते
शाहरुख IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और CPL त्रिनिदाद एंड टोबेगो नाइट राइडर्स (TKB) टीम के मालिक हैं। KKR दो बार 2012 और 2014 में खिताब जीता है। वहीं TKB 4 बार 2020, 2018, 2017 और 2015 में CPL चैम्पियन रही है।

एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिए 13 टेस्ट और 49 वनडे खेले
न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए एंडरसन ने 13 टेस्ट में 683 और 49 वनडे में 1109 रन बनाए हैं। उनके नाम 31 टी-20 में 485 रन दर्ज हैं। टेस्ट और वनडे में उन्होंने 1-1 शतक लगाया है। साथ ही इस लेफ्ट-आर्म मीडियम फास्ट बॉलर ने वनडे में 60 और टेस्ट में 16 विकेट भी लिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए कोरी एंडरसन ने 13 टेस्ट में 683 और 49 वनडे में 1109 रन बनाए हैं। उनके नाम 31 टी-20 में 485 रन दर्ज हैं। -फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment