Friday, December 4, 2020

कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला टी20, LIVE अपडेट्स December 03, 2020 at 09:02PM

कैनबराभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जा रहा है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन आरोन फिंच ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। चहल बाहर, नटराजन को मौका इस मैच में पेसर टी नटराजन को टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। वहीं, स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर रखा गया है। प्लेइंग-XIभारत: शिखर धवन, लोकेश राहुल (wk), विराट कोहली (c), मनीष पांडे, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और टी नटराजन ऑस्ट्रेलिया: डी आर्सी शॉर्ट, आरोन फिंच (c), मैथ्यू वेड (wk), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, हेनरिक्स, मिच स्वेपसन, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड विराट बोले, टी20 में बरकरार रखना चाहेंगे बेहतर प्रदर्शनविराट कोहली ने टॉस के बाद कहा कि उनकी टीम बेहतरीन टी20 क्रिकेट खेल रही है। उन्होंने कहा, 'हमने टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया है और हम उसे ही जारी रखना चाहेंगे। नटराजन टी20 डेब्यू करेंगे, वह तीसरे वनडे में बेहतर नजर आए और यही कारण है कि उन्हें टीम में लेने का फैसला किया।' वनडे सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम से फैंस को उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती दे सकती है। इसी मैदान पर तीसरे वनडे में मिली जीत ने भारतीय टीम के लिए टॉनिक का काम किया है वरना वनडे सीरीज में ‘क्लीन स्वीप’ होने से टीम का मनोबल गिर सकता था। दूसरी ओर वनडे सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया के हौसले बुलंद हैं। पढ़ें, स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हालांकि चोट के कारण बाहर हैं। गेंदबाजी में मिशेल स्टार्क तीसरे वनडे से बाहर रहने के बाद वापसी कर सकते हैं जबकि पैट कमिंस को कार्यभार प्रबंधन के कारण आराम दिया गया है। टी20 में भारत के पास काफी संतुलित टीम है। कोरोना महामारी से पहले भारत ने पांच मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को हराया था और उसका मनोबल काफी ऊंचा होगा। मनुका ओवल की पिच से स्पिनरों और तेज गेंदबाजों दोनों को मदद मिलने की उम्मीद है। बल्लेबाजी में केएल राहुल वनडे में पांचवें नंबर पर उतरने के बाद अब शिखर धवन के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने पारी की शुरुआत की थी। उम्मीद है कि वह आईपीएल वाली फॉर्म बरकरार रखेंगे जिसमें उन्होंने इस सत्र में सर्वाधिक रन बनाए। कप्तान कोहली वनडे में फॉर्म में दिखे और उसे जारी रखना चाहेंगे। श्रेयस अय्यर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके लेकिन अब बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे। टीमें : भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन। ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबोट, एश्टोन एगर, एलेक्स कारे, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, मैथ्यू वेड, डार्सी शॉर्ट , एडम जाम्पा।

No comments:

Post a Comment