Monday, November 9, 2020

रियाज दिल्ली के वेलोड्रोम में करेंगे ट्रेनिंग, राष्ट्रपति ने गिफ्ट की थी साइकल November 09, 2020 at 07:11PM

नई दिल्लीआनंद विहार के एक ढाबे में बर्तन धोने को मजबूर रहे साइक्लिस्ट बहुत जल्द दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम में ट्रेनिंग करते नजर आएंगे। उन्हें स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का सपॉर्ट मिला है और वह दिवाली के बाद अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगे। केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने यह जानकारी सोमवार को ट्विटर पर दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह जानकारी देते हुए बेहद खुशी है कि रियाज बहुत जल्द साई के जरिए ट्रेनिंग करेंगे। राष्ट्रपति ने इस युवा को ईद पर स्पोर्ट्स साइकल गिफ्ट कर हौसला बढ़ाया था और वह दिवाली के बाद दिल्ली के आईजी स्टेडियम के वेलोड्रोम में ट्रेनिंग करेंगे।' रियाज को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ईद से पहले एक स्पोर्ट्स साइकल गिफ्ट की थी। साई की साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) अकैडमी में रियाज का दाखिला हो चुका है। रियाज ने काफी संघर्षों का सामना किया जिनके पास एक समय साइकल तक नहीं थी। कभी एक ढाबे में बर्तन साफ करने को मजबूर हुए रियाज ने दूसरों की साइकल उधार लेकर राज्य स्तर पर रजत पदक तक जीता। हर महीने मिलेंगे 10 हजार रुपयेरियाज का सीएफआई अकैडमी में दाखिला हो गया है और अब वह भविष्य में सीएफआई की ओर से अभ्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि साइक्लिंग प्रैक्टिस के लिए रियाज को अब बर्तन साफ करने की जरूरत नहीं है। उन्हें साई की ओर से हर महीने दस हजार रुपये जेब खर्च मिलेगा और आवश्यक बुनियादी सुविधाएं भी दी जाएंगी।

No comments:

Post a Comment