Monday, November 9, 2020

India Tour of Australia: ऐडिलेड टेस्ट में होंगे 50 फीसदी दर्शक November 09, 2020 at 08:57PM

सिडनीक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने मंगलवार को घोषणा की कि भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल पर होने वाले पहले दिन-रात के टेस्ट (India vs Australia Day-Night Test) में 27000 दर्शक होंगे जो स्टेडियम की क्षमता का 50 फीसदी है। कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच क्रिकेट मैच जैव सुरक्षित माहौल (Bio-Bubble) में दर्शकों के बिना खेले जा रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सीरीज में हालांकि दर्शक होंगे। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट खेलेगी। दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को सिडनी में पहले वनडे से होगी। टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से एडिलेड में खेली जाएगी। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार, ‘एडिलेड ओवल पर दर्शक क्षमता के 50 प्रतिशत टिकट बेचे जाएंगे यानी हर दिन के लिए 27000 टिकट उपलब्ध होंगे।’ भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ एडिलेड टेस्ट ही खेलेंगे। इसके बाद वह लौट आएंगे क्योंकि जनवरी में उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है । बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 से 30 नवंबर तक मेलबर्न में खेला जाएगा जिसमें कुल क्षमता के 25 प्रतिशत टिकट ही बेचे जाएंगे। वहीं ब्रिसबेन में चौथे टेस्ट में 75 प्रतिशत यानी 30000 टिकट बेचे जाएंगे। दूसरा टेस्ट सिडनी में होगा जहां भी 50 प्रतिशत यानी 23000 तक ही टिकट बेचे जा सकेंगे।
तारीख मैच मैदान भारतीय समयानुसार
27 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
29 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
2 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा वनडे इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा सुबह 9:10 बजे
4 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टी20 इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा दोपहर 1:40 बजे
6 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
8 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
6-8 दिसंबर प्रैक्टिस मैच ड्रमोनी ओवल, सिडनी सुबह 5:00 बजे
11-13 दिसंबर प्रैक्टिस मैच (दिन/रात्र) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:30 बजे
17-21 दिसंबर (डे-नाइट टेस्ट) ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टेस्ट मैच एडिलेड ओवल सुबह 9:30 बजे
26-30 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टेस्ट मैच, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
7 जनवरी-11 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
15 जनवरी-19 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, चौथा टेस्ट मैच गाबा, ब्रिसबेन सुबह 5:30 बजे

No comments:

Post a Comment