Monday, November 9, 2020

T20 चैलेंज: मंधाना की टीम चैंपियन, बताया- क्या दिया था साथियों को मेसेज November 09, 2020 at 05:07PM

शारजाहट्रेलब्लेजर्स ने में पहली बार खिताब अपने नाम किया। की कप्तानी वाली टीम ट्रेलब्लेजर्स ने 118 रन ही बनाए थे लेकिन इसका भी सफल बचाव किया और सोमवार को ट्रोफी अपने नाम की। स्मृति को पता था कि बल्लेबाजी के लिए मुश्किल विकेट पर 118 रन का बचाव किया जा सकता है। और इसलिए ट्रेलब्लेजर्स की इस कप्तान ने फाइनल में अपनी खिलाड़ियों के लिए साफ मेसेज दिया था कि 20 अच्छे ओवर करने पर वे चैंपियन बन सकते हैं। ट्रेलब्लेजर्स ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर मंधाना के 68 रन की मदद से आठ विकेट पर 118 रन बनाए। इसके जवाब में सुपरनोवाज की टीम सात विकेट पर 102 रन ही बना पाई। ट्रेलब्लेजर्स ने इस तरह से 16 रन से जीत दर्ज करके पहली बार खिताब अपने नाम किया। पढ़ें, मंधाना ने मैच के बाद कहा, ‘मेरा विकेट महत्वपूर्ण था क्योंकि इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था और जो भी बल्लेबाज टिका हो, उसे कम से कम 18वें ओवर तक तो खेलना चाहिए था। अगर मैं आखिर तक बल्लेबाजी करती तो हम 145 रन तक पहुंच सकते थे जो बहुत अच्छा स्कोर होता। इस विकेट पर 118 रन भी चुनौतीपूर्ण स्कोर था।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने साथी खिलाड़ियों से केवल यही कहा कि हमारे पास ये अंतिम 20 ओवर हैं और हमें नहीं पता कि फिर कब खेलने का मौका मिलेगा। अगर हम 20 अच्छे ओवर करते हैं तो हम जीत जाएंगे। पहली गेंद से मुझे विश्वास था कि हम ऐसा कर सकती हैं।’ मंधाना ने कहा विदेशी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करने का अनुभव शानदार रहा। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने से पहले डिआंड्रा डॉटिन जैसी दिग्गज खिलाड़ियों की बात सुनना फायदेमंद रहा। मंधाना ने कहा कि कोविड-19 के कारण लगाए लॉकडाउन के दौरान उन्हें लंबे समय बाद परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिला। उन्होंने कहा, 'टी20 विश्व कप के बाद हम घर लौटकर थोड़ा आराम करना चाहते थे लेकिन हमें नहीं पता था कि यह इतना लंबा खिंचेगा लेकिन मुझे इस बीच परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिला। लॉकडाउन में ढिलाई के बाद हमने अभ्यास शुरू कर दिया था।’

No comments:

Post a Comment