Monday, November 9, 2020

India Tour of Australia: फिटनेस टेस्ट पास किए बिना ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे रोहित- BCCI सूत्र November 08, 2020 at 09:26PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई टीम ने कई विवाद पैदा किए। इसमें का नाम नहीं था। वजह, रोहित की चोट को बताया गया लेकिन इसके बाद वह इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आए। लेकिन अब यह बात लगभग साफ हो गई है कि रोहित टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक सूत्र की मानें तो फिटनेस हासिल किए बिना रोहित इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे। सूत्र ने कहा, 'रोहित ऑस्ट्रेलिया तब तक नहीं जा सकते जब तक वह टीम इंडिया के फिजियो नितिन पटेल के फिटनेस टेस्ट को पास नहीं कर लेते। जब तक पटेल और नैशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) उन्हें फिट नहीं घोषित कर देते तब तक रोहित ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे।' सूत्र ने आगे कहा, 'हालांकि हम रोहित को टेस्ट सीरीज के लिए फिट देखना चाहते हैं, इस बात को भी ध्यान रखना जरूरी है कि विराट कोहली ने बोर्ड को लिखा है कि वह जनवरी में निजी कारणों से तीन टेस्ट तक मिस कर सकते हैं।' भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से हो रही है। सबसे पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद तीन टी20 इंटरनैशनल होंगे और फिर चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
तारीख मैच मैदान भारतीय समयानुसार
27 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
29 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
2 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा वनडे इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा सुबह 9:10 बजे
4 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टी20 इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा दोपहर 1:40 बजे
6 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
8 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
6-8 दिसंबर प्रैक्टिस मैच ड्रमोनी ओवल, सिडनी सुबह 5:00 बजे
11-13 दिसंबर प्रैक्टिस मैच (दिन/रात्र) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:30 बजे
17-21 दिसंबर (डे-नाइट टेस्ट) ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टेस्ट मैच एडिलेड ओवल सुबह 9:30 बजे
26-30 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टेस्ट मैच, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
7 जनवरी-11 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
15 जनवरी-19 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, चौथा टेस्ट मैच गाबा, ब्रिसबेन सुबह 5:30 बजे

No comments:

Post a Comment