Friday, October 2, 2020

IPL: पोलार्ड को पता था आखिरी 4 ओवर में आएगा 'तूफान', नहीं रोक पाएगा पंजाब October 02, 2020 at 01:03AM

अबु धाबीमुंबई इंडियंस के हरफनमौला कीरोन पोलार्ड ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में हार्दिक पंड्या के साथ आखिरी 23 गेंद में 67 रन जोड़ने के बाद कहा कि उन्हें पता था कि अंतिम चार ओवर में कुछ भी संभव है। मैन ऑफ द मैच पोलार्ड ने कहा, ‘आपको हालात के अनुरूप खेलना है। गेंदबाजों को देखकर तय करना है कि हर ओवर में कितने रन बना सकते हैं।’ उन्होंने रनों की बरसा की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘आज हार्दिक ने आकर अपनी ताकत दिखाई। हमें पता है कि आखिरी चार ओवर में कुछ भी संभव है।’ किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने स्वीकार किया कि उन्हें एक अतिरिक्त गेंदबाज को उतारना होगा। उन्होंने तीसरी हार के बाद कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि यह कुंठित करने वाली हार है लेकिन मायूसी तो है।’ उन्होंने कहा, ‘हम चार में से तीन मैच जीत सकते थे। इस मैच में हमने कुछ गलतियां की। उम्मीद है कि हम अगले मैचों में मजबूती से खेलेंगे। एक और गेंदबाज की जरूरत है या एक हरफनमौला जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सके। हम कोचों के साथ मिलकर तय करेंगे।’ मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम ने डैथ ओवरों में पंजाब की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाया। उन्होंने कहा, ‘हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रहे लेकिन पंजाब की गेंदबाजी को देखकर हमें अनुमान था कि हम इसकी भरपाई कर लेंगे। पोलार्ड और हार्दिक ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और उन्हें फार्म में देखकर अच्छा लगा।’

No comments:

Post a Comment