Wednesday, September 23, 2020

भदोही से आईपीएल: संघर्षों से भरी है यशस्वी की कहानी, कभी बेचे गोलगप्पे, अब IPL डेब्यू September 22, 2020 at 10:30PM

नई दिल्ली के युवा बल्लेबाज आईपीएल में डेब्यू कर चुके हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी ने उस आईसीसी टूर्नमेंट में 400 से ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ बुधवार को शारजाह में अपना डेब्यू किया। वह हालांकि सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उनका एक लंबा इंतजार पूरा हो गया। शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान ने कप्तान स्टीव स्मिथ (69) और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (74) की शानदार पारियों की बदौलत 7 विकेट पर 216 रन बनाए जिसके बाद चेन्नै टीम 6 विकेट पर 200 रन बना सकी और मुकाबला हार गई। यशस्वी हालांकि कुछ खास नहीं कर सके। हालांकि यह तक पहुंचने की उनकी कहानी काफी दिलचस्प है। गोलगप्पे तक बेचेयशस्वी जायसवाल की कामयाब होती यह कहानी इसलिए भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं क्योंकि छोटी सी उम्र में ही वह एक कड़ा संघर्ष करके यहां तक पहुंचे हैं। क्रिकेट में सफल होने से पहले उनके सामाजिक-आर्थिक हालात बेहत चुनौतीपूर्ण थे। छोटी उम्र में ही वह अपना घर छोड़ मुंबई आ गए। यहां गुजर बसर के लिए उन्होंने गोलगप्पे बेचे। देखें, मैदानकर्मियों के साथ टेंट में सोएमैदानकर्मियों के साथ टेंट को अपना आशियाना बनाया। इसके बाद यूपी के भदोही से ताल्लुक रखने वाला यह बल्लेबाज इस साल अक्टूबर में तब चर्चा में आया, जब उसने विजय हजारे ट्रोफी वनडे टूर्नमेंट के एक मैच में झारखंड के खिलाफ 154 बॉल में 203 रन की तूफानी पारी खेली। धोनी को हाथ जोड़ नमस्कार करने वाला वीडियो वायरल यशस्वी जायसवाल टॉस के दौरान मैदान पर थे। उन्होंने हाथ जोड़कर चेन्नै के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नमस्कार किया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जायसवाल को धोनी को नमस्कार करते हुए देखा जा सकता है।

No comments:

Post a Comment