Wednesday, September 23, 2020

IPL में नायक से खलनायक बनने में देर नहीं लगती: मार्कस स्टोइनिस September 23, 2020 at 12:41AM

दुबई स्टार ऑलराउंडर () ने कहा है कि बिग बैश लीग (BBL) में अच्छे प्रदर्शन से मिले आत्मविश्वास और खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डालने से उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी नई टीम (DC) के लिए अच्छे प्रदर्शन में मदद मिली। इस ऑलराउंडर ने कहा कि हालांकि यहां एक ही मैच हुआ है और यहां नायक से खलनायक बनने में देर नहीं लगती। स्टोइनिस ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ पहले मैच में 21 गेंद में 53 रन बनाकर टीम को 8 विकेट पर 157 रन तक पहुंचाया। उन्होंने बाद में 2 विकेट भी लिए, जिससे मैच सुपर ओवर तक गया और दिल्ली ने जीत दर्ज की। बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स के लिए 705 रन बनाने वाले स्टोइनिस ने कहा, 'मैं इस बार आत्मविश्वास से ओतप्रोत हूं। इसके अलावा खुद पर हमेशा की तरह ज्यादा जिम्मेदारी भी नहीं डाल रहा।' उन्होंने कहा, 'कई बार जब आप युवा होते हैं और हड़बड़ी में होते हैं तो अच्छा करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करते हैं। मैं इस साल ऐसा कुछ नहीं करना चाहता था। अभी हालांकि एक ही मैच हुआ है तो देखते हैं, वरना यहां नायक से खलनायक बनते देर नहीं लगती। मेरा फोकस अपने खेल का पूरा लुत्फ उठाने पर है।' स्टोइनिस ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स टीम का संतुलन सही है। उन्होंने कहा, 'कोच के रूप में () हैं, जो ऊंचे मानदंड कायम करते हैं। हमारे पास युवा खिलाड़ियों की ऊर्जा के साथ अनुभवी खिलाड़ी भी हैं। टीम का संतुलन बहुत अच्छा है।' दिल्ली का सामना शुक्रवार को चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) से होगा।

No comments:

Post a Comment