Wednesday, September 23, 2020

IPL: गौतम गंभीर ने क्यों साधा महेंद्र सिंह धोनी पर निशाना! September 23, 2020 at 12:52AM

नई दिल्ली भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज () ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरने वाले (Mahendra Singh Dhoni) के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि धोनी ने विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरकर मोर्चे से अगुआई नहीं की। गंभीर ने कहा कि किसी और कप्तान ने ऐसा किया होता तो उसकी काफी आलोचना होती लेकिन चूंकि वह धोनी हैं तो लोग इस बारे में बात भी नहीं कर रहे। धोनी ने अपने से पहले सैम करन (Sam Curran), रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और केदार जाधव को भेजा। गंभीर (Gambhir) ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो टी20 टाइम आउट में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं हैरान था। एमएस धोनी सातवें नंबर पर। रुतुराज गायकवाड़ और सैम करन उनसे पहले। इसका क्या मतलब था। आपको तो मोर्चे से अगुआई करनी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘इससे मोर्चे से अगुआई करना नहीं कहते। 217 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी। फाफ अकेले किला लड़ाता रहा।’ इसे भी पढ़ें- उन्होंने कहा, ‘किसी और ने यह किया होता तो काफी आलोचना होगी। लेकिन चूंकि वह धोनी हैं तो लोग इस बारे में बात भी नहीं कर रहे।’ भारत के लिए 2003 से 2016 के बीच 58 टेस्ट और 147 वनडे खेल चुके गंभीर ने कहा, ‘जल्दी आउट होने में कोई बुराई नहीं है लेकिन कम से कम टीम को प्रेरित तो करना चाहिए। आखिरी ओवर में आपने क्या किया (तीन गेंद में तीन छक्के)। यही पहले किया होता तो नतीजा कुछ और होता।’ उन्होंने कहा, ‘शायद जीत की ललक ही नहीं थी। पहले छह ओवर के बाद लग रहा था कि उन्होंने उम्मीद छोड़ दी है। एमएस अंत तक टिककर टीम को मैच में लौटाने की कोशिश कर रहे थे ताकि आने वाले मैचों में ऐसी पारियां खेल सके।’ गंभीर ने कहा, ‘आप एम एस धोनी के तीन छक्कों की बात कर सकते हैं लेकिन उनका क्या फायदा। वह तो उसके निजी रन थे।’

No comments:

Post a Comment