Tuesday, September 15, 2020

तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ी राहत September 14, 2020 at 11:32PM

मैनचेस्टर ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने मंगलवार को कहा कि मंगलवार को नेट अभ्यास पर लौटेंगे और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्मिथ को अभ्यास के दौरान कोचिंग स्टाफ का एक थ्रो सिर पर लगा था। वह पहले दो मैच नहीं खेल पाए। लैंगर ने कहा कि स्मिथ ने सोमवार को रनिंग की और वह रिकवरी की राह पर हैं बशर्ते मैच की पूर्व संध्या पर पर्याप्त अभ्यास कर लें। तीसरा और आखिरी वनडे बुधवार को खेला जाएगा। लैंगर ने कहा, ‘हम कनकशन के सारे प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं । वह सही दिशा में आगे बढ रहे हैं और उम्मीद है कि कल खेलेंगे।’ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज फिलहाल एक-एक से बराबर है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में जीत हासिल की थी लेकिन दूसरे मुकाबले में 231 रनों का पीछा करते हुए वह सिर्फ 207 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया का मिडल ऑर्डर बुरी तरह लड़खड़ा गया था जिसकी वजह से उसे जीता हुआ मैच गंवाना पड़ा। स्टीव स्मिथ के आने से टीम के बल्लेबाजी क्रम को स्थिरता मिलेगी जिसकी उसे बहुत जरूरत है। दोनों देशों के बीच इससे पहले तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज हुई थी जिसे इंग्लैंड ने जीता था। इंग्लैंड ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मैच जीता था। दोनों टीमों के कई खिलाड़ी यहां से यूएई आईपीएल में खेलने के लिए रवाना होंगे। इनमें डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली, इयॉन मॉर्गन और एडम जंपा प्रमुख हैं।

No comments:

Post a Comment