Tuesday, September 15, 2020

कई प्रैक्टिस सेशन के बाद अब अच्छा लग रहा है: देवदत्त पडीक्कल September 14, 2020 at 11:52PM

दुबईरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के युवा बल्लेबाज (Devdutt Padikkal) ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले ढाई सप्ताह अभ्यास करके अब वह पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। आरसीबी (RCB) का सामना 21 सितंबर को पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। पडीक्कल ने आरसीबी के यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘लय में लौटकर अच्छा लग रहा है। हमने नेट पर काफी अभ्यास किया और अब लॉकडाउन के पहले वाली स्थिति से बेहतर लग रहा है।’ कर्नाटक के इस खब्बू बल्लेबाज ने विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में सर्वाधिक रन बनाए थे। बीस बरस के इस बल्लेबाज का 12 मैचों में स्ट्राइक रेट 175 से अधिक और औसत 64 है। कप्तान विराट कोहली और और कोच माइक हेसन दोनों उससे प्रभावित हैं। यहां के मौसम के बारे में उन्होंने कहा, ‘हम इसके अनुरूप ढल रहे हैं ।हमने दौड. के भी कुछ सत्र रखे और फिटनेस पर लगातार काम करते रहेंगे।’ साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डि विलियर्स RCB के ट्रेनिंग सेशन में उनकी विकेटकीपिंग स्किल्स पर काम कर रहे हैं। इस बात की उम्मीद की जा रही है कि वह IPL 2020 में देवदत्त को सलामी बल्लेबाज की भूमिका में भी देखा जा सकता है। बैंगलोर की टीम इस सीजन में संतुलित नजर आ रही है। कप्तान विराट कोहली का तो यह भी कहना है कि यह 2016 (जब बैंगलोर की टीम फाइनल में पहुंची थी) के बाद टीम सबसे संतुलित नजर आ रही है।

No comments:

Post a Comment