Tuesday, September 15, 2020

अफगानिस्तान का सपना है T20 वर्ल्ड कप जीतना: राशिद खान September 15, 2020 at 05:19PM

दुबईअफगानिस्तान के लेग स्पिनर ने कहा है कि उनके देश के खिलाड़ियों के पास टी20 विश्व कप जीतने की प्रतिभा और कौशल है। उन्हें हालांकि यह स्वीकार करने में कोई परेशानी नहीं कि भारत के खिलाफ पदार्पण टेस्ट में उनकी टीम को पता नहीं चला कि वे क्या कर रहे हैं और महज दो दिनों में मैच हार गए। लगभग दो साल पहले भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में आगाज करते हुए बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अफगानिस्तान को पारी और 262 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अफगानिस्तान के सबसे सफल खिलाड़ी माने जाने वाले राशिद ने कहा, ‘अभी टीम (अफगानिस्तान) जो चाह रही और देश के लोग जो उम्मीद कर रहे हैं, उसमें मुझे लगता है कि हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि टी20 विश्व कप जीतना होनी चाहिए।’ देखें, इस लेग स्पिनर ने भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के कार्यक्रम ‘डीआरएस विद ऐश’ में कहा, ‘हमारे पास सभी कौशल और प्रतिभाएं हैं। हमें बस खुद पर यह विश्वास करने की जरूरत है कि हम कर सकते हैं। जब आप उस टेस्ट (भारत के खिलाफ) के बारे में पूछेंगे तो वहां हमें निराशा इसलिए हुई क्योंकि बड़ी टीमों के खिलाफ हमें अनुभव नहीं था। हमें बड़ी टीमों के खिलाफ ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिलता है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे खिलाड़ी टी20 के लिए जाने जाते हैं। मेरा और मेरे देश का एक ही सपना है कि एक दिन हम टी20 विश्व कप जीतें। अफगानिस्तान क्रिकेट और हम सब के लिए यह सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।' पदार्पण टेस्ट को याद करते हुए अफगानिस्तान के कप्तान ने कहा, ‘पूरे देश का सबसे बड़ा सपना पूर्ण सदस्य टीम कहलाना और टेस्ट मैच खेलना था। जब हम आपकी टीम के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेल रहे थे, तब हमें नहीं पता था कि हम क्या कर रहे हैं। हर किसी का ध्यान पहला चौका, पहला रन, पहला छक्का लगाने जैसी चीजों पर था।’

No comments:

Post a Comment