Friday, September 4, 2020

पीसीबी चीफ ने कहा- आईसीसी में भारत का दबदबा; 6 साल से टॉप-3 देशों के लोग चेयरमैन, अब नए बोर्ड का अध्यक्ष मिले September 04, 2020 at 05:46PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को फिर भारतीय क्रिकेट से परेशानी होती नजर आ रही है। पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने माना कि आईसीसी में भारत का दबदबा है। उन्होंने कहा कि 6 साल से टॉप-3 देशों भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के ही लोग इस आईसीसी चेयरमैन की कुर्सी पर बैठे हैं। इस बार किसी दूसरे बोर्ड से सिलेक्शन होना चाहिए।

दरअसल, भारतीय शशांक मनोहर ने जुलाई में ही आईसीसी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। वे आईसीसी के पहले इंडिपेंडेंट चेयरमैन थे। शशांक नवंबर 2015 से इस पद पर बने हुए थे।

तीन देशों ने कुर्सी के लिए राजनीति की थी
स्पोर्ट्स मैगजीन फोर्ब्स को दिए इंटरव्यू में मनी ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नए आईसीसी चेयरमैन के सिलेक्शन के लिए काफी समय लग रहा है। 2014 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत ने कुर्सी बचाने के लिए राजनीति शुरू की थी। उसमें अब वे स्ट्रगल करते नजर आ रहे हैं। अब यही अच्छा होगा कि नया चेयरमैन बीग-3 (भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया) में से न हो।’’

आईसीसी चेयरमैन की रेस में कोलिन ग्रेव्स और सौरव गांगुली
इस बार नए चेयरमैन के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अध्यक्ष कोलिन ग्रेव्स का नाम सबसे आगे हैं। उनके बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का नाम भी चल रहा है। हालांकि, गांगुली पहले ही इस पद के लिए चुनाव नहीं लड़ने की बात कह चुके हैं। वहीं, बीसीसीआई ने कहा कि यदि गांगुली उम्मीदवार नहीं होते हैं, तो बीसीसीआई कोलिन ग्रेव्स को सपोर्ट करेगी।

एहसान मनी आईसीसी चेयरमैन की रेस से बाहर
आईसीसी चेयरमैन के लिए एहसान मनी भी रेस में थे, लेकिन वे अब बाहर हो गए हैं, क्योंकि 2003 से 2006 तक आईसीसी चेयरमैन रह चुके हैं। इस पर मनी ने कहा, बोर्ड में हितों के टकराव एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है। मैंने 17 साल के करियर में ऐसा पहले कभी नहीं देखा है। इस तरह के हितों के टकराव पारदर्शी नहीं हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यदि सौरभ गांगुली आईसीसी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नहीं होते हैं, तो बीसीसीआई इंग्लैंड बोर्ड के चेयरमैन कोलिन ग्रेव्स (दाएं) को सपोर्ट करेगी। -फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment