Friday, September 4, 2020

टी20 में सबसे ज्यादा फिफ्टी: अब बस रोहित-विराट से पीछे हैं वॉर्नर September 04, 2020 at 05:42PM

साउथैम्पटनमेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में जीत से शुरुआत की। साउथैम्पटन में इंग्लैंड ने बेहद रोमांचक रहे पहले टी20 मैच में दो रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम हार गई लेकिन उसके धुरंधर बल्लेबाज ने एक खास मुकाम हासिल किया। एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच को जीत लेगी लेकिन शानदार गेंदबाजी और सधी फील्डिंग के दम पर इंग्लैंड ने 163 रन के टारगेट का सफल बचाव किया। इंग्लैंड ने डेविड मलान (66) और जोस बटलर (44) की शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए जिसके बाद मेहमान टीम 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी। पढ़ें, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शानदार फिफ्टी जड़ी लेकिन वह जीत नहीं दिला सके। वॉर्नर ने 47 गेंदों पर 58 रन बनाए जिसमें 4 चौके शामिल रहे। वॉर्नर इसी के साथ टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। वॉर्नर ने अब तक टी20 इंटरनैशनल में 19 अर्धशतक लगाए हैं। उनसे आगे टीम इंडिया के कप्तान और हैं। रोहित के नाम 25 और विराट के नाम टी20 इंटरनैशनल में कुल 24 अर्धशतक हैं। वॉर्नर ने आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग को पछाड़ा जिनके इस फॉर्मेट में 18 अर्धशतक हैं। 163 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को वॉर्नर और कप्तान आरोन फिंच ने बेहतरीन शुरुआत दी। फिंच और वार्नर ने पहले विकेट के लिए 11 ओवरों में 98 रन की मजबूत साझेदारी की, लेकिन उनके आउट होने के बाद कोई बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर सका। इंग्लैंड के लिए पेसर जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद ने 2-2 विकेट लिए जबकि मार्क वुड को एक विकेट मिला।

No comments:

Post a Comment