Friday, September 4, 2020

कोविड-19 से संक्रमित खिलाड़ियों के बिना अभ्यास शुरू करेगा चेन्नै September 03, 2020 at 09:10PM

दुबई कोविड-19 से संक्रमित दीपक चाहर (Deepak Chahar) और रुतुराज गायकवाड़ (Rutraj) को छोड़कर चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के बाकी खिलाड़ी अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए अभ्यास शुरू कर देंगे क्योंकि तीसरे दौर के परीक्षण के बाद उन सभी के परिणाम नेगेटिव आए हैं। इन परिणामों से फ्रेंचाइजी को बड़ी राहत मिली क्योंकि पिछले सप्ताह उसके 13 सदस्य कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाए गए थे। टूर्नमेंट 19 सितंबर से तीन शहरों दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेला जाएगा। सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएस विश्वनाथन ने कहा, ‘अभ्यास आज से शुरू हो जाएगा। उन 13 को छोड़कर बाकी सभी का परीक्षण तीसरी बार भी नेगेटिव आया है। जिनका परीक्षण पॉजीटिव आया था उनका क्वॉरनटीन (14 दिन) पूरा करने के बाद ही फिर से परीक्षण किया जाएगा।’ दीपक और रुतुराज के अलावा चेन्नै टीम स्टाफ के 11 सदस्यों का अगले सप्ताह 14 दिन का क्वॉरनटीन पूरा होने के बाद दो बार परीक्षण किया जाएगा। अभ्यास शुरू करने से पहले उनके दो परीक्षण नेगेटिव आने जरूरी हैं। इस बीच अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के टीम से जुड़ने में देरी को लेकर इस खिलाड़ी और सीएसके की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हो पायी। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह निजी कारणों से टूर्नमेंट से हट सकते हैं। विश्वनाथन ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। सीएसके पास हरभजन के अलवा तीन अन्य प्रमुख स्पिनर हैं। इनमें लेग स्पिनर इमरान ताहिर, बायें हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर और लेग स्पिनर पीयूष चावला शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment