Friday, September 4, 2020

भारत ने विराट को कैप्टन बनाया, पाक औसत खिलाड़ी को बढ़ाता है आगे: अख्तर September 04, 2020 at 05:24PM

नई दिल्ली पूर्व पाकिस्तानी फास्ट बोलर () मॉर्डन डे क्रिकेट में पाकिस्तान के गिरते प्रदर्शन पर हमेशा बेबाकी से अपनी राय रखते रहे हैं। कभी विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान को एक अलग ही स्तर की ताकत माना जाता था लेकिन हाल के समय में कुछ बड़े टूर्नमेंट्स में उसका प्रदर्शन उम्मीद से फीका रहा है। दूसरी ओर टीम इंडिया () का परफॉर्मेंस शानदार रहा है। अख्तर मानते हैं कि दोनों देशों की सोच में बड़ा अंतर आ गया है इसी के चलते ऐसा देखने को मिल रहा है। रावलपिंडी एक्सप्रेस ने टीम इंडिया के कप्तान () की तारीफ करते हुए बीसीसीआई की भी सराहना की है कि उसने उन्हें टीम इंडिया में सभी फॉर्मेट्स का कप्तान बनाया है। दूसरी ओर उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में शीर्ष पर काम कर रहे लोगों की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। क्रिकेट पाकिस्थान से बात करते हुए 45 वर्षीय इस पूर्व फास्ट बोलर ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट में तुलना करें तो दोनों में आज जमीन आसमान का अंतर आ गया है।' अख्तर मानते हैं कि इसका कारण हमारी लीडरशिप और हमारे माइंडसेट में आई कमी है। उन्होंने कहा, 'भारत हमेशा सही व्यक्ति को ऊपर चुनता है इसी कारण अपने चिर-प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ उन्हें कामयाबी मिलती है, जबकि पाकिस्तान ऐसा नहीं कर रहा है।' इस पूर्व फास्ट बोलर ने कहा, '90 के दशक के अंत में पाकिस्तान भारत पर हमेशा हावी रहता था। तब नीली जर्सी वाले (भारतीय) खिलाड़ी हमारी तरह बनना चाहते थे। लेकिन अब पासा पलट गया है। अब टीम इंडिया हमारी तुलना में बहुत जबरदस्त टीम बन गई है।' अख्तर ने बताया, '90 के दशक के अंत में टीम इंडिया कभी भी शारजहा में हमारे खिलाफ खेलना नहीं चाहती थी। लेकिन हमारे माइंडसेट (सोच) में जो बदलाव आया है वह इसलिए आया क्योंकि हम औसत प्रदर्शन वाले लोगों को ऊपर लाए। उन्होंने (PCB) औसत खिलाड़ी को कप्तान बनाया, जबकि भारत ने क्या किया? उन्होंने विराट कोहली को कप्तान बनाया, जो एक आक्रामक खिलाड़ी है। हम किसे लेकर आए?' इस दौरान शोएब ने विराट कोहली की तारीफ करने के बाद पाकिस्तानी फैन्स द्वारा हो रही अपनी आलोचना का एक बार फिर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आखिर मैं क्यों न विराट कोहली और रोहित शर्मा की तारीफ करूं। वे दोनों खिलाड़ी दुनिया भर में रन बना रहे हैं और उनके आंकड़े यह बताते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता लोग क्यों गुस्सा हैं। उन्हें मेरी आलोचना करने से पहले उनके आकड़े देखने चाहिए। क्या वे यही चाहते हैं कि उनकी तारीफ इसलिए नहीं करनी क्योंकि वे हिंदुस्तानी हैं। क्या वे यही चाहते हैं कि अपने दिमाग में नफरत भरकर रहें।

No comments:

Post a Comment