Wednesday, August 12, 2020

PCB और BCCI के बीच किसी भी तरह का मनमुटाव नहीं है: मनी August 11, 2020 at 11:24PM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के चेयरमैन () का कहना है कि ()और () के प्रशासकों के बीच रिश्ते अच्छे हैं। लेकिन दुर्भाग्य से क्रिकेटीय रिश्ते वैसे नहीं हैं। मनी इसके पीछे दोनों देशों की राजनीतिक परिस्थितियों को जिम्मेदार ठहराते हैं। मनी ने कहा, 'आज भी दोनों बोर्ड्स (BCCI और PCB) के बीच रिश्ते बहुत अच्छे हैं। () में भारत का प्रतिनिधित्व बहुत अच्छे लोग करते हैं। न सिर्फ बोर्ड स्तर पर बल्कि चीफ ऐग्जिक्यूटिव स्तर पर भी। यह दुर्भाग्य की बात है कि जब बात क्रिकेटीय संबंधों की आती है तो मामला राजनीतिक हो जाता है।' आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष रहे मनी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में भरोसा जताया कि दोनों देशों के ऱाजनेता भी भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Cricket) के बीच क्रिकेट शुरू करने की अहमियत को समझेंगे। सोमवार को आईसीसी की बोर्ड की बैठक में भारत और पाकिस्तानी प्रतिनिधियों के बीच विवाद की खबरें आईं थीं। हालांकि मनी ने इससे इनकार किया है। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच डायरेक्टर्स मीटिंग में कोई विवाद नहीं हुआ था। दो-तिहाई अथवा साधारण बहुमत जैसे विषय पर चर्चा ही नहीं हुई।' शशांक मनोहर के 30 जून को पद छोड़ने के बाद क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी का अध्यक्ष पद फिलहाल खाली पड़ा है। डेप्युटी चेयरमैन इमरान ख्वाजा ही ऐक्टिंग चेयरपर्सन का कार्यभार संभाल रहे हैं। मनी ने 1989 से 1996 तक आईसीसी में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। 2003 में उन्हें आईसीसी का चेयरपर्सन चुना गया। वह 2006 तक इस पद पर हे। 2018 में उन्हें तीन साल के लिए पीसीबी का चेयरमैन चुना गया है।

No comments:

Post a Comment