Wednesday, August 12, 2020

वॉन ने पाक को चेताया, इंग्लैंड करेगा सफाया August 12, 2020 at 06:45PM

लंदन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान () ने का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम 3-0 से जीत हासिल करेगी। वॉन ने कहा कि ऑलराउंडर () की गैर-मौजूदगी के बावजूद इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान का सफाया करेगी। स्टोक्स ओल्ट ट्रेफर्ड में खेले गए सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे। इस मैच में इंग्लैंड ने रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से जीत हासिल की थी। हालांकि निजी कारणों से वह बाकी दो मैच नहीं खेल पाएंगे। वॉन ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'वह ड्रेसिंग रूम में बहुत भूमिका अदा करते हैं।' हालांकि वॉन को इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में गहराई पर कोई संदेह नहीं है। वॉन ने कहा, 'हालांकि बेन स्टोक्स इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उनके बिना भी इंग्लैंड काफी मजबूत है। मेरा अनुमान है कि इंग्लैंड यह सीरीज 3-0 से जीतेगी।' अजहर अली की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को काफी समय तक बैकफुट पर रखा था लेकिन जोस बटलर और क्रिस वोक्स की साझेदारी ने इंग्लैंड को शानदार जीत दिला दी। अजहर अली की कप्तानी पर वॉन ने कहा, 'बतौर कप्तान अजहर अली के पास अनुभव की कमी है लेकिन बतौर खिलाड़ी उनके पास काफी अनुभव है। मुझे लगता है कि विदेशी धरती पर वह पहली बार ही कप्तानी कर रहे हैं।' वॉन ने यह भी उम्मीद जताई कि इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन दूसरे टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन से वापसी करेंगे। एंडरसन को पहले टेस्ट में सिर्फ एक विकेट मिला था।

No comments:

Post a Comment