Saturday, August 8, 2020

अगर दर्शक आ सकेंगे तो MCG पर ही होगा बॉक्सिंग डे टेस्ट: हॉक्ले August 07, 2020 at 10:43PM

मेलबर्न क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के चलते उन्हें भारत और आस्ट्रेलिया () के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड () पर खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच ( Boxing Day Test) को कहीं और स्थानांतरित करना है या नहीं, इस पर फैसला लेने के लिए उनके पास पर्याप्त समय है। विक्टोरिया इस समय कोविड-19 (Covid- 19) की जद में है और इसी कारण मेलबर्न दूसरे शहरों की अपेक्षा महामारी से निपटने में देश के बाकी शहरों से पीछे है। इसी कारण इस शहर के टूर्नमेंट्स की मेजबानी को लेकर संदेह है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) निक हॉक्ले ने कहा, 'यह इस बात पर निर्भर है कि क्या एमसीजी में दर्शक आ सकते हैं, तो हम एमसीजी में खेलेंगे। इस समय जो पाबंदियां लगी हैं, हमें उम्मीद है कि वह जल्दी हटेंगीं और स्थिति बेहतर होगी और लोग बाहर आ जा सकें और लाइव टूर्नमेंट्स की वापसी हो सके।' उन्होंने कहा, 'हम बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को लेकर पूरी तरह से तैयारी कर रहे हैं। इस उम्मीद के साथ की हम एक समय सामान्य स्थिति में पहुंच सकेंगे। यह ऑस्ट्रेलिया खेल कैलेंडर के सबसे अहम कार्यक्रमों में से एक है।' भारत को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां वे 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। यह मैच गाबा, एडिलेड ओवल, एमसीजी और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment