Saturday, August 8, 2020

LIVE: इंग्लैंड vs पाकिस्तान चौथा दिन @ मैनचेस्टर August 08, 2020 at 12:04AM

मैनचेस्टर पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही 3 टेस्ट मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में पहली पारी के आधार पर पिछड़ने के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने अपनी दमदार बोलिंग के दम पर मेजबान टीम की एक बार फिर वापसी करा दी। पाकिस्तान ने चौथे दिन दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर विकेट पर 169 रन बनाए। इस तरह से इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 277 रनों का लक्ष्य मिला है। इंग्लैंड ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 5 रन बना लिए हैं। रोरी बर्न्स और डोम सिबले क्रीज पर हैं। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बनाए 169 रन चौथे दिन का खेल पाकिस्तान के 8 विकेट पर 137 रनों से आगे शुरू हुआ और 169 रन तक पहुंचते-पहुंचते उसके दोनों विकेट गिर गए। यासिर शाह को 33 रनों के निजी स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया, जबकि नसीम शाह को जोफ्रा आर्चर ने 4 रन पर पविलियन भेजा। इस तरह से पाकिस्तान के पास कुल 276 रनों की बढ़त थी और इंग्लैंड को 277 रनों का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके, जबकि क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स को दो-दो विकेट मिले। पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक यासिर ने 33 रन बनाए। तीसरे दिन के खेल का रोमांच इससे पहले पाकिस्तान के पहली पारी के 326 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम 219 रन पर आउट हो गई जिससे मेहमान टीम को पहली पारी में 107 रन की बढ़त मिल गई। पाकिस्तान की दूसरी पारी इंग्लैंड के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के सामने चरमरा गई। उसने आठ विकेट 137 रन पर गंवा दिए और अब उसके पास कुल 244 रन की बढ़त है, जबकि दो दिन का खेल बाकी है। पहली पारी में करियर का सर्वश्रेष्ठ शतकीय स्कोर बनाने वाले सलामी बल्लेबाज शान मसूद दूसरे ही ओवर में खाता खोले बिना पविलियन लौट गए। उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों लपकवाया। क्रिस वोक्स ने कप्तान अजहर अली (18) और (पांच) को पविलियन भेजा। वहीं आबिद अली को डोम बेस ने आउट किया जिनका कैच वोक्स ने लपका। असद शफीक 29 रन बनाकर रन आउट हो गए। इंग्लैंड के लिए ब्रॉड, वोक्स और स्टोक्स ने दो-दो विकेट लिए।

No comments:

Post a Comment