Saturday, July 18, 2020

आज WG ग्रेस का बर्थडे- आईसीसी ने यूं किया याद July 17, 2020 at 10:04PM

नई दिल्ली महान क्रिकेट खिलाड़ी और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का आज 172वां जन्मदिन है। ग्रेस ने अपने फर्स्टक्लास करियर में 54,211 रन बनाए, जिनमें 124 शतक और 251 हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं। आईसीसी ने उन्हें खास अंदाज में याद किया है। आईसीसी ने उन्हें क्रिकेट का पथप्रदर्शक बताया है। बनाने वाले बल्लेबाजों की श्रेणी में डब्ल्यूजी ग्रेस 5वें स्थान पर काबिज हैं। इतना ही नहीं उन्होंने 2809 विकेट भी अपने नाम किए। वह पहला तिहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज थे और उन्होंने इंग्लैंड की ओर से पहला इंटरनैशनल शतक बनाया था। ये सभी टेस्ट मैच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ खेले थे। हालांकि अपने इंटरनैशनल क्रिकेट करियर में 22 टेस्ट मैच ही खेले थे, जिनमें उन्होंने 1098 रन थे। इसमें दो शतक और 5 हाफ सेंचुरी शामिल थी। इस दिग्गज खिलाड़ी ने 870 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे। हालांकि इस महान खिलाड़ी का नाम क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले ऐतिहासिक लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर शुमार नहीं है। लॉर्ड्स पर उन्होंने 5 मैच खेले और 214 रन बनाए थे। उनका हाईऐस्ट 75 रन रहा लेकिन इस मैदान पर वह कोई शतक अपने नाम नहीं कर पाए।

No comments:

Post a Comment