Saturday, July 18, 2020

बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल देरी से शुरू हो सकता है, वेस्टइंडीज का स्कोर- 32/1; इंग्लैंड से अभी भी 437 रन पीछे July 17, 2020 at 11:46PM

मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण देरी से शुरू हो सकता है। फिलहाल, पिच कवर्स से ढंके हुए हैं। इससे पहले,दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 32 रन बनाए थे। जॉन कैम्पबेल 12 रन बनाकर आउट हुए थे। सैम करन ने उनका विकेट लिया था। वेस्टइंडीज अभी भी इंग्लैंड से 437 रन पीछे है और उसके 9 विकेट बाकी हैं।

इससे पहले, इंग्लैंड ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 469 रन पर घोषित कर दी थी। डॉम बेस (31) और स्टूअर्ट ब्रॉड (11) रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए दूसरे दिन बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 176 रन बनाए। यह टेस्ट क्रिकेट में उनकी सबसे लंबी पारी है। उन्होंने 176 रन बनाने में 356 गेंद खेली। स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा और करियर का दसवां शतक लगाया।

सिबली ने सीरीज का पहला शतक लगाया

स्टोक्स के अलावा इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली ने भी शतक लगाया। वे 120 रन बनाकर आउट हुए। यह सिबली का इस टेस्ट सीरीज में पहला और करियर का दूसरा शतक है। यह इंग्लैंड में किसी भी टेस्ट बल्लेबाज का पांचवां सबसे धीमा शतक है। सिबली ने 312 गेंद खेलकर 100 रन पूरे किए थे।

सिबली ने इंग्लैंड में पांचवां सबसे धीमी टेस्ट शतक बनाया

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के लिंडसे हैसेट ने (333 गेंद), इंग्लैंड के कीथ फ्लेचर ने (329 गेंद), ऑस्ट्रेलिय़ा के बिल ब्राउन (318 गेंद) और इंग्लैंड के माइकल आर्थटन ने (315 गेंद) में शतक पूरा किया था। स्टोक्स और सिबली के बीच चौथे विकेट के लिए 260 रन की साझेदारी हुई।

चेज ने टेस्ट में तीसरी बार पांच विकेट लिए

वेस्टइंडीज की तरफ से रोस्टन चेज ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। उन्होंने टेस्ट करियर में तीसरी बार पांच विकेट लिए। इसमें से दो बार तो इंग्लैंड के खिलाफ ही यह उपलब्धि हासिल की है। इसके अलावा केमार रोच ने लगातार दो गेंदों पर बेन स्टोक्स (176) और क्रिस वोक्स (0) को आउट किया।

रोच ने इससे पहले 31 अगस्त 2019 को लगतार दो गेंद पर दो विकेट लिए थे। तब उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल को आउट किया था। उन्होंने 521 गेंद (86.5 ओवर) बाद पहला विकेट हासिल किया।

इंग्लैंड टीम में 4 बदलाव

मेहमान टीम ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि इंग्लैंड टीम ने 4 खिलाड़ी बदले। दूसरी बार पिता बनने की वजह से साउथैम्पटन टेस्ट नहीं खेल पाए रेगुलर कप्तान जो रूट की टीम में वापसी हुई।
रूट के अलावा तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड, सैम करन और क्रिस वोक्स की भी टीम में वापसी हुई, जबकि जेम्स एंडरसन, जो डेनली, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वुड को टीम से बाहर किया गया।

32 साल बाद वेस्टइंडीज के पास टेस्ट सीरीज जीतने का मौका
यह मैच जीतते ही वेस्टइंडीज टीम इंग्लैंड में 32 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतेगी। इससे पहले विंडीज टीम ने 1988 में इंग्लिश टीम को उसी के घर में 5 टेस्ट की सीरीज में 4-0 से हराया था।

स्कोरकार्ड: इंग्लैंड पहली पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
रोरी बर्न्स एलबीडब्ल्यू बो. चेज 15 35 1 0
डॉम सिबली कै रोच बो.चेज 120 372 5 0
जैक क्राउली कै होल्डर बो.चेज 0 1 0 0
जो रूट कै होल्डर बो.जोसेफ 23 49 2 0
बेन स्टोक्स कै डाउरिच बो.रोच 176 356 17 2
ओली पोप एलबीडब्ल्यू बो.चेज 7 8 0 0
जोस बटलर कै जोसेफ बो. होल्डर 40 79 4 0
क्रिस वोक्स कै होप बो.रोच 0 1 0 0
सैम करन कै ब्रैथवेट बो.चेज 17 39 1 1
डॉम बेस नाबाद 31 26 3 1
स्टूअर्ट ब्रॉ़ड नाबाद 11 14 1 0

रन:469,ओवर:162,एक्स्ट्रा:29

विकेट पतन:29/1, 29/2, 81/3, 341/4, 352/5, 395/6, 395/7, 426/8

गेंदबाजी:केमार रोच: 33-9-58-2, शेनन गेब्रियल: 26-2-79-0, अल्जारी जोसेफ: 23.1-5-70-1, जेसन होल्डर: 32-10-70-1, रोस्टन चेज: 44-3-172-5, क्रैग ब्रैथवेट: 3.5-0-9-0

स्कोरकार्ड:वेस्टइंडीज पहली पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
क्रैग ब्रैथवेट नाबाद 6 32 0 0
जॉन कैम्पबेल एलबीडब्ल्यू बो.करन 12 34 2 0
अल्जारी जोसेफ नाबाद 14 18 1 0

रन:32,ओवर:14,एक्स्ट्रा: 0

विकेट पतन:16/1

गेंदबाजी:स्टूअर्ट ब्रॉड: 5-1-14-0, क्रिस वोक्स: 4-3-2-0, सैम करन: 3-1-8-1, डॉम बेस: 2-0-8-0



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण देरी से शुरू हो सकता है।
मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के लिए क्रैग ब्रैथवेट ने 6 और अल्जारी जोसेफ ने 14 रन बनाए।

No comments:

Post a Comment