Tuesday, May 19, 2020

होल्डर बोले, खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे के लिए बाध्य नहीं करेंगे May 18, 2020 at 11:05PM

लंदनवेस्ट इंडीज के कप्तान ने कहा है कि वह कोविड-19 महामारी के बीच अपने खिलाड़ियो को तीन टेस्ट मैचों के इंग्लैंड के दौरे पर जाने के लिए बाध्य नहीं करेंगे। वेस्टइंडीज को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 जून से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलनी थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के फैलने के कारण इस सीरीज को स्थगित करना पड़ा। इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को हालांकि उम्मीद है कि वे जुलाई में इस सीरीज को आयोजित करके अपना सत्र शुरू कर सकते हैं। होल्डर ने बीबीसी रेडियो फाइव से कहा, ‘कोई भी कदम उठाने हुए प्रत्येक खिलाड़ी को सहज होना चाहिए। स्पष्ट कर दिया गया है कि अगर हमें इंग्लैंड में खेलने जाना है तो ऐसा करना सुरक्षित होना चाहिए।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘मेरे नजरिए से देखा जाए तो निश्चित तौर पर मैं किसी को भी कहीं भी जाने के लिए बाध्य नहीं करूंगा।’ पिछले हफ्ते ईसीबी के निदेशक एशले जाइल्स ने कहा था कि उन्हें ऐसा माहौल तैयार करना होगा जहां वेस्टइंडीज और पाकिस्तान दोनों ब्रिटेन का दौरा करते हुए सुरक्षित महसूस करें। जाइल्स ने आश्वासन दिया था कि कोई भी फैसला करने से पहले जोखिम का पूरी तरह से आकलन किया जाएगा। होल्डर ने कहा, ‘क्रिकेट वेस्टइंडीज ने हमें आश्वासन दिया है कि हम तभी इंग्लैंड जाएंगे अगर उन्हें लगता है कि हमारा खेलना सुरक्षित है।’ होल्डर ने दोहराया कि स्वास्थ्य और सुरक्षा पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा, ‘पहली प्राथमिकता सभी की सुरक्षा है। हमें आश्वासन दिया गया है कि दौरा तभी संभव होगा जब क्रिकेट दोबारा शुरू करने के लिए ईसीबी के उठाए कदमों से सभी लोग सहज होंगे।’

No comments:

Post a Comment