Tuesday, May 19, 2020

IOC ने क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट की तारीख तय करने को कहा May 18, 2020 at 11:30PM

लुसानेअंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने सभी अंतरराष्ट्रीय महासंघों से तोक्यो ओलिंपिक के क्वॉलिफायर टूर्नमेंटों की तारीखों को अंतिम रूप देने को कहा है। इसके साथ ही कोविड-19 महामारी के बीच टूर्नमेंटों को रद्द करने सहित सभी तरह की संभावनाओं के लिए आपात योजना मसौदा बनाने में मदद करने को भी कहा गया है। पिछले महीने आईओसी ने तोक्यो ओलिंपिक के क्वॉलिफिकेशन समय के लिए 29 जून 2021 की समय सीमा तय की थी। कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल होने वाले तोक्यो ओलिंपिक को अगले साल के लिए स्थगित किया गया है। पढ़ें, आईओसी ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय महासंघों के कैलेंडर में अनिश्चितता को देखते हुए कुछ प्रतियोगिताओं की तारीखों और स्थान पर अब भी फैसला किया जाना बाकी है, हम आपको पूर्व में ही धन्यवाद देते हैं कि आप प्रतियोगिताओं की तारीख और स्थल की पुष्टि होने पर हमें सूचित करेंगे जिससे कि इन्हें जल्द से जल्द क्वॉलिफिकेशन प्रणाली में शामिल किया जा सके।’ आईओसी ने कहा, ‘संशोधित क्वॉलिफिकेशन प्रणाली बनने पर आईओसी के खेल संचालन मैनेजर आपके साथ मिलकर आपात योजना पर काम करना जारी रखेंगे जिससे कि ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन प्रतियोगिताओं के नहीं होने की स्थिति में इसे लागू किया जा सके।’ आईओसी ने कहा कि वह तोक्यो ओलिंपिक को कम खर्चीले खेल बनाने की प्रक्रिया पर काम कर रहा है। आईओसी को उम्मीद है कि योजना जुलाई तक तैयार कर ली जाएगी। उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि जुलाई तक यह योजना तैयार हो जाए और फिर वैश्विक स्थिति के आधार पर हम आपके साथ चर्चा करेंगे कि इन आपात योजनाओं को लागू करना जरूरी है या नहीं और इसे पहले से सहमत व्यक्तिगत क्वॉलिफिकेशन प्रणाली में औपचारिक रूप से शामिल किया जाए या नहीं।’

No comments:

Post a Comment