Tuesday, May 19, 2020

जानें, क्यों कोहली के इस साथी की हो रही तारीफ May 19, 2020 at 05:17PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट के युवा सनसनी सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। घरेलू क्रिकेट में मुंबई टीम में खेलने वाले इस 22 वर्षीय क्रिकेटर ने कोरोना वायरस के मुश्किल वक्त में प्रवासी श्रमिकों और गरीबों की मदद के लिए आगे आए। वह और उनकी फैमिली ने लोगों की खूब मदद की। अब उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोग उनकी तारीफ के कसीदे पढ़ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के अजीज माने जाने वाले सरफराज के इस अभियान में लोग तो जुड़ रहे ही हैं, साथ ही उन्हें उदाहरण के तौर पर पेश कर रहे हैं। लोगों ने ट्विटर पर विराट कोहली, उनकी पूर्व इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को भी टैग कर रहे हैं। पढ़ें- रमजान के पाक महीने में यह खिलाड़ी अपने पिता तौशाद और भाई मुसीर के साथ मिलकर लोगों की मदद करते नजर आया था। बता दें कि सरफराज लॉकडाउन के कारण अपने पैतृक गांव (आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील में बासूपार गांव) में हैं। एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा- आप कमाल के हो सरफराज। आपने जो किया उससे श्रमिकों में नई उम्मीद जगी है। एक अन्य यूजर ने लिखा- विराट कोहली के पसंदीदा सरफराज खान ने नया चैलेंज लिया है। वह प्रवासी मजदूरों में खाना और पानी बांट रहे हैं। लाजवाब। बता दें कि सरफराज खान इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार बॉलिवुड स्टार प्रिटी जिंटा की मालिकाना हक वाली किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) टीम का हिस्सा हैं। विराट की तारीफ के बाद पहली बार तब आए थे नजर मेंसरफराज एक वक्त आईपीएल में आरसीबी की टीम का हिस्सा थे और कप्तान विराट कोहली का उन्हें खास सपॉर्ट था। सरफराज खान ने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए बेहद तेजतर्रार पारी खेली थी। उस मैच में उन्होंने 10 गेंदों पर 35 रन बनाकर खूब वाहवाही लूटी थी। सरफराज की इस पारी की विराट ने भी खूब तारीफ की थी। यह पहला मौका था, जब सरफराज लोगों की नजर में आए थे।

No comments:

Post a Comment