Tuesday, May 19, 2020

जून से खेल गतिविधियां शुरू कर सकता है बीसीसीआई May 19, 2020 at 06:53PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस महामारी के चलते भारत में बीते दो महीने से क्रिकेट गतिविधियां थमी हुई हैं। इस बीच राहत की खबर है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) देश में अगले महीने से खेल की शुरुआत कर सकता है। कर्नाटक में जरूरी ऐहतियाती कदम उठाते हुए व्यापार खोलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बीसीसीआई भी भारतीय क्रिकेट में गतिविधियां अगले महीने बेंगलुरु स्थित नैशनल क्रिकेट अकादमी से ही शुरू करना चाहता है। बोर्ड अधिकारी और मैनेजर बीते दो महीने से संपर्क में हैं। और ऐसे में इसकी उम्मीद की जा रही है कि जून से धीरे-धीरे क्रिकेट गतिविधियों की शुरुआत की जा सकती है। बीसीसीआई सूत्र ने स्पोर्ट्सकीडा ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया, 'बोर्ड इसके साथ ही केंद्र सरकार के साथ ही भी संपर्क में हैं। लेकिन बीसीसीआई बेशक क्रिकेट की शुरुआत करने के लिए कैंप लगाने की शुरुआत करना चाहता है।' हालांकि सूत्र ने यह साफ किया कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि भारत को शामिल कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कब शुरू होगा। मार्च से ही बंद है क्रिकेट भारत में मार्च के मध्य से ही क्रिकेट गतिविधियां बंद हैं। बीसीसीआई ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज कोरोनावायरस के चलते ही स्थगित कर दी थी। इसके बाद को भी टाल दिया गया। आईपीएल पर पहली नजर अब माना जा रहा है कि बीसीसीआई की पहली चिंता आईपीएल के लिए शेड्यूल तलाशने की है। यहां करीब 4000 करोड़ रुपये दांव पर लगे हैं। खबर है कि बीसीसीआई पहले ही 2000 करोड़ रुपये अडवांस के तौर पर प्रसारणकर्ता और स्पॉन्सर्स से ले चुका है। ऐसे में 8 टीमों की इस लीग का आयोजन बीसीसीआई के लिए बड़ी चुनौती है। द्विपक्षीय सीरीज करवाना इतनी बड़ी चुनौती नहीं होगा क्योंकि इसमें दो ही टीमें होंगी पर 8 टीमों का आईपीएल इस समय कठिन है।

No comments:

Post a Comment