Friday, April 24, 2020

लॉकडाउन में एंग्जाइटी से जूझ रहे नेमार, कहा-फुटबॉल को लेकर अनिश्चितता के कारण चिंतित हूं April 24, 2020 at 06:03PM

रियो डि जेनेरो। पीएसजी के फुटबॉलर नेमार लॉकडाउन के कारण अपने देश ब्राजील में हैं। इस दौरान वे एंग्जाइटी से जूझ रहे हैं। नेमार ने कहा, ‘मैं क्लब का माहौल, टूर्नामेंट, मैदान सभी कुछ बहुत मिस कर रहा हूं। मैं फुटबॉल को लेकर अनिश्चितता के कारण चिंतित हूं। हमें अभी तक नहीं पता कि वापसी कब कर सकेंगे।’

रोनाल्डो अगले हफ्ते इटली लौट सकते हैं

इटैलियन फुटबॉल लीग सीरी ए के 2019-20 सीजन को 2 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। फिर भी लीग के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अगले हफ्ते इटली लौट सकते हैं। फिलहाल वे पुर्तगाल में गृहनगर मेडेरा में हैं। लीग का अंतिम मैच 9 मार्च को खेला गया था।
नेमार को एक सीजन के लिए 415 करोड़ रु. का ऑफर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेमार पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को छोड़कर बार्सिलोना जा सकते हैं। यदि वे ऐसा करते हैं तो उन्हें 245 करोड़ का नुकसान हो सकता है। 2013 से 2017 तक वह स्पेनिश क्लब बार्सिलोना का ही हिस्सा थे। फ्रेंच क्लब पीएसजी रुकने के लिए उन्हें एक हफ्ते का 5.66 करोड़ रुपए देने को तैयार है। उन्हें एक सीजन के लिए 415 करोड़ रुपए का ऑफर मिला है।
इस सीजन में नेमार ने 18 गोल दागे
वहीं, बार्सिलोना जाने पर एक सीजन के 170 करोड़ रुपए ही मिल पाएंगे। नेमार ने 2017 में पीएसजी से 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया था। उसके बाद से वो न तो चैंपियंस लीग जीत पाए हैं और न ही कोई व्यक्तिगत अवॉर्ड। बार्सिलोना के साथ 2015 में वो चैंपियंस लीग विजेता बने थे। इस सीजन में उन्होंने पीएसजी के लिए 18 गोल किए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार लॉकडान के दौरान अपने देश ब्राजील में हैं। वे एंग्जाइटी की समस्या का सामना कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment