Friday, April 24, 2020

कोचों की ऑनलाइन ट्रेनिंग में पोर्न ने बिगाड़ा खेल April 23, 2020 at 09:15PM

हैदराबाददेश के उदीयमान कोच गुरुवार को दिग्गज बैडमिंटन कोचों से एक खास ऑनलाइन कोचिंग ले रहे थे कि इस दौरान उनकी लाइव मीटिंग ऐप पर अचानक पोर्न तस्वीर दिखने लगी, जिससे अप्रिय स्थिति पैदा हो गई और इस ट्रेनिंग सत्र को यहीं खत्म करना पड़ा। कोचों की इस मीटिंग में राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद, इंडोनेशियाई कोच अगुस द्वी सांतासो और नमरीह सुरोतो समेत 700 से ज्यादा कोच शामिल थे। दोपहर करीब 12.40 बजे इस ऑनलाइन मीटिंग में यह हरकत हुई तो सभी असहज हो गए। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) और बैडमिंटन असोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) जूम ऐप पर 21 दिन का खास ट्रेनिंग प्रोग्राम चला रहे हैं। हाल के कुछ दिनों में जूम ऐप की सुरक्षा को लेकर दुनिया भर में सवाल उठे हैं। गृह मंत्रालय (MHA) ने 20 अप्रैल को यूजर्स को वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग ऐप के बारे में चेताया था। लॉकडाउन के इन दिनों में देश भर के कई स्कूल भी छात्रों को ऑनलाइन क्लास देने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस मीटिंग में हिस्सा लेने वाले कई कोचों ने हमारे सहयोगी 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को इस बारे में बताया, जब ये तस्वीरें स्क्रीन पर आईं तो इंडोनेशियाई कोच सांतोसो कुछ बता रहे थे, तब अचानक एक हल्का सा गैप आया और यह आपत्तिजनक तस्वीर स्क्रीन पर आ गई। इसके तुरंत बाद ही गोपीचंद ने इस ऑनलाइन मीटिंग से लॉग आउट कर लिया। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने इस स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि जूम ऐप पर जारी यह ऑनलाइन सेशन हैक नहीं हुआ था। उसने इस तकनीकी खामी मानते हुए कहा है कि SAI का आईटी विभाग मामले की जांच कर रहा है।

No comments:

Post a Comment