Monday, April 13, 2020

बाबर आजम में है विराट कोहली से आगे निकलने की क्षमता: रमीज राजा April 12, 2020 at 09:09PM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कहा है युवा बल्लेबाज बाबर आजम की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि अगर बाबर खुले दिल से खेलें तो वह विराट कोहली के बड़े बैटिंग रेकॉर्ड्स को पीछे छोड़ सकते हैं। आईसीसी की बल्लेबाजों की रैंकिंग के हिसाब से बाबर फिलहाल पांचवें नंबर के टेस्ट बल्लबाज हैं वहीं टी20 इंटरनैशनल में वह पहले पायदान पर हैं। क्रिकेट पाकिस्तान ने राजा के हवाले से कहा, 'उनके (बाबर आजम) के पास विराट कोहली को पीछे छोड़ने की क्षमता है लेकिन उन्हें अपने दिमाग को फ्री करके खेलना होगा। उन्हें हार के बारे में नहीं सोचना होगा। अगर वह ऐसा कर पाते हैं और सिर्फ रन बनाने और जीत के बारे में सोचकर खेलते हैं तो वह लंबे समय समय तक महान खिलाड़ी बन सकते हैं।' इसे भी पढ़ें- रमीज ने कहा, 'बाबर आजम की प्रतिभा को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह कुछ भी हासिल कर सकते हैं। लेकिन जब तक उन्हें हौसला बढ़ाने वाला माहौल नहीं मिलेगा वह अपनी क्षमता के हिसाब से नहीं खेल पाएंगे।' बाबर आजम का अंतरराष्ट्रीय रेकॉर्ड
मैच पारी रन औसत सर्वश्रेष्ठ 100 50
टेस्ट 26 48 1850 45.12 143 5 13
वनडे 74 72 3359 54.17 125* 11 15
टी20I 38 38 1471 50.72 97* 0 13
इस बीच बाबर ने खुद की तुलना विराट कोहली से किए जाने को खारिज किया था। 25 वर्षीय इस बल्लेबाज ने इतना जरूर कहा था कि कोहली ने जो भारत के लिए हासिल किया है वह उसे पाकिस्तान के लिए दोहराना चाहेंगे। विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय रेकॉर्ड
मैच पारी रन औसत सर्वश्रेष्ठ 100 50
टेस्ट 86 145 7240 53.62 254* 27 22
वनडे 248 239 11867 59.33 183 43 58
टी20I 82 76 2794 50.80 94* 0 24
आजम ने कहा था, 'कोहली को देखिए, वह अभी ही कितना कुछ हासिल कर चुके हैं। वह अपने देश के लिए एक महान खिलाड़ी बन चुके हैं। सच कहूं तो उनकी और मेरी कोई तुलना ही नहीं हैं लेकिन आखिर में मैं भी वहीं पहुंचना चाहूंगा जहां वह आज हैं।'

No comments:

Post a Comment