Monday, April 13, 2020

ऐतिहासिक तस्वीर पोस्ट कर बोल्ट का सोशल डिस्टैंसिंग पर मेसेज April 13, 2020 at 04:55PM

नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस से बचाव का एक तरीका सोशल डिस्टैंसिंग है और महान स्प्रिंटर ने इसी को लेकर सोशल मीडिया पर अपना पुराना फोटो ट्वीट किया। चीन से फैले इस खतरनाक वायरस से बचाव के तौर पर कई देशों में सोशल डिस्टैंसिंग यानी लोगों से आवश्यक दूरी बनाए रखने की लगातार अपील की जा रही है। बोल्ट ने सोमवार को 2008 के बीजिंग ओलिंपिक की अपनी ऐतिहासिक तस्वीर पोस्ट की जब उन्होंने 100 मीटर के फाइनल में जीत हासिल की थी और रेकॉर्ड बनाया था। उन्होंने ईस्टर पर अपने फैंस को शुभकामनाएं भी दीं। बोल्ट ने 2008 ओलिंपिक गेम्स में बीजिंग के बर्ड नेस्ट स्टेडियम में पुरुषों की 100 मीटर दौड़ का फाइनल जीता था, जो रेस उन्होंने केवल 9.69 सेकंड में पूरी कर वर्ल्ड और ओलिंपिक रेकॉर्ड बनाया था। पढ़ें, जमैका के इस दिग्गज धावक ने ना केवल रेस जीती बल्कि वह अमेरिकी धावक रिचर्ड थॉम्पसन से 0.20 सेकंड आगे रहे। थॉम्पसन दूसरे नंबर पर रहे थे। 33 वर्षीय बोल्ट ने इस पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल यह दिखाने के लिए किया कि कैसे इस मुश्किल समय में हर किसी को लोगों से पर्याप्त दूरी बनाए रखनी चाहिए। बोल्ट ने पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में भी जीत दर्ज की थी और डबल ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बने थे। बोल्ट ने करियर में वर्ल्ड चैंपियनशिप में 11 और ओलिंपिक गेम्स में 8 गोल्ड मेडल अपने नाम किए।

No comments:

Post a Comment