Monday, April 13, 2020

कोरोना के बीच पहली बार किसी खेल की लीग शुरू, स्टेडियम में फैंस के पुतले और रोबोट उत्साह बढ़ा रहे April 13, 2020 at 04:04PM

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण जुलाई तक के सभी खेल टूर्नामेंट रद्द या टाल दिए गए हैं। दुनिया की एक तिहाई आबादी घरों में कैद है। ऐसे में एक देश ऐसा भी है, जिसने किसी खेल की लीग को बगैर दर्शकों के ही शुरू करवा दिया है। यह देश ताइवान है, जहां बेसबॉल लीग शुरू हो गई है। इससे पहले कोरोना के कारण ही 13 मार्च से शुरू होने वाली इस लीग को टाल दिया गया था।

स्टेडियम में फैंस के आने पर बैन है। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेडियम में फैंस के पुतले लगाए गए हैं। इसके अलावा रोबोट भी रखे गए हैं। यूनी प्रेसिडेंट-7 इलेवन ने चार घंटे से अधिक चले मुकाबले में चाइनाट्रस्ट ब्रदर्स को 4-1 से हराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ताइवान बेसबॉल लीग में स्टेडियम में फैंस के आने पर बैन है। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेडियम में फैंस के पुतले लगाए गए हैं।

No comments:

Post a Comment