Monday, April 13, 2020

धोनी अभी 2-3 साल और IPL में खेलेंगे: लक्ष्मण April 12, 2020 at 10:47PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अभी कम से कम दो तीन साल तक आईपीएल में चेन्नै सुपर किंग्स के लिए खेल सकते हैं। लक्ष्मण के मुताबिक धोनी 'बहुत फिट' है और उनके लिए उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है। उन्होंने आधिकारिक प्रसारणकर्ता चैनल से कहा, 'मुझे लगता है कि वह चेन्नै के लिए खेलते रह सकते हैं क्योंकि वह बहुत फिट हैं और उम्र सिर्फ एक नंबर भर ही है और खासतौर पर तब जब महेंद्र सिंह धोनी न सिर्फ शारीरिक रूप से फिट हों बल्कि मानसिक रूप से भी बहुत चतुर हैं। और कप्तान के रूप मे उन्हें चेन्नै की अगुआई करने में उन्हें मजा आता है।' लक्ष्मण ने कहा, 'वह काफी कामयाब रहे हैं और जहां तक धोनी के क्रिकेट भविष्य का सवाल है तो मुझे लगता है कि आप उन्हें आईपीएल में खेलते जरूर देखेंगे।' उन्होंने आगे कहा, 'सिर्फ इस आईपीएल ही नहीं बल्कि वह अगले दो-तीन आईपीएल में भी नजर आएंगे और उसके बाद ही वह एक क्रिकेटर के रूप में अपने करियर पर कोई फैसला लेंगे।' लक्ष्मण ने आगे कहा, 'धोनी अपने भविष्य की योजनाओं को लेकर काफी स्पष्ट सोच रखते हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के आखिरी मैच के फौरन बाद विराट कोहली ओर रवि शास्त्री से जरूर बात की होगी।' स्टाइलिश बल्लेबाज ने कहा, 'सिलेक्शन कमिटी को धोनी के साथ बैठकर भारतीय टीम के साथ उनके भविष्य के बारे में बात करनी चाहिए। लेकिन जहां तक CSK की बात है वह CSK के लिए खेलते रहेंगे और अच्छा करेंगे। सामान्य परिस्थितियों में धोनी इस समय आईपीएल के 13वें एडिशन में चेन्नै की कमान संभालते हुए मैदान पर होते। लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है और लीग का इस तारीख पर शुरू होना भी नामुमकिन ही है।

No comments:

Post a Comment