Sunday, March 22, 2020

रियल मेड्रिड के पूर्व अध्यक्ष सैंज की कोरोना से मौत March 21, 2020 at 08:52PM

मैड्रिड फुटबॉल क्लब के पूर्व अध्यक्ष का कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बाद निधन हो गया। वह 76 साल के थे। सैंज 1995-2000 तक इस स्पेनिश लीग के प्रमुख थे। इस दौरान रियल ने दो बार चैंपियन्स लीग का खिताब जीता था। उनके बेटे लोरेंजो सैंज जूनियर ने ट्वीट किया, 'मेरे पिता का अभी निधन हो गया। वह इस तरह से दुनिया को अलविदा कहने के हकदार नहीं थे।' तीन दिन पहले पेशेवर बास्केटबॉल खिलाड़ी सैंज जूनियर ने कहा था कि उनके पिता कोरोना वायरस से पीड़ित हैं और उन्हें मैड्रिड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। स्पेन में अब तक कोरोना वायरस के कारण 1320 लोगों की मौत हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment