Sunday, March 22, 2020

जनता कर्फ्यू पर बोले अश्विन- जैसे पिन ड्रॉप साइलेंस March 21, 2020 at 10:14PM

नई दिल्ली घातक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में आज रविवार को का आह्वान किया था। पीएम की इस मुहिम में पूरा देश एक साथ खड़ा दिखाई दे रहा है और देश भर में सड़कें सूनी और गलियां खामोश नजर आ रही हैं। टीम इंडिया के स्पिनर और रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर (RCB) के डायरेक्टर ने देश की सेहत को लेकर किए गए लॉकडाउन की तारीफ की है। अश्विन ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'जनता कर्फ्यू की अविश्वसनीय शुरुआत, जैसा स्कूल में कहा जाता था 'पिन ड्रॉप साइलेंस' (सुई की नोंक की भी आवाज नहीं)। उम्मीद करता हूं कि यह इस दिन के बाद भी जारी रहेगा और आने वाले दिनों में भी सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा।' अश्विन ने अपने इस ट्वीट में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी टैग किया। अश्विन की ही तरह आरसीबी के डायरेक्टर ने मुंबई के अपने होटल से सीलिंक का एक विडियो शेयर किया। हेसन ने लिखा, 'बीते कई सालों में अपने होटल के कमरे से कई बार इसे देखा है लेकिन इस पर कभी भी 1000 कारों से कम नहीं होतीं। भारत में आज कोविड-19 के खिलाफ 14 घंटे का कर्फ्यू है। ऐसा लग रहा है, जैसे इसे माना जा रहा है।'

No comments:

Post a Comment