Sunday, March 22, 2020

ओलिंपिक स्थगित करने पर IOC कर रहा विचार March 22, 2020 at 07:33PM

लुसाने आईओसी तोक्यो ओलिंपिक को स्थगित करने पर 4 सप्ताह के भीतर फैसला लेगी, जबकि कनाडा ने साफ कह दिया है कि वह इन खेलों में अपना दल नहीं भेजेगा। आईओसी जापान सरकार, वैश्विक खेल अधिकारियों, प्रसारकों और प्रायोजकों से बात करके फैसला लेगा। ओलिंपिक 24 जुलाई से शुरू होने हैं। आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने खिलाड़ियों को पत्र लिखकर बताया है कि इस फैसले में इतना समय क्यों लग रहा है। उन्होंने लिखा, 'मैं जानता हूं कि इस अभूतपूर्व स्थिति में आपके जेहन में कई सवाल होंगे। मैं जानता हूं कि इस जज्बाती समय में इस तरह का व्यवहारिक रवैया आपको सही नहीं लगेगा।' इस बीच विश्व ऐथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन कू ने बाक को पत्र लिखकर कहा है कि जुलाई में ओलिंपिक करना ना तो संभव है और ना ही उचित। कू ने कहा, 'कोई भी नहीं चाहता कि ओलिंपिक स्थगित हों लेकिन हम खिलाड़ियों की सुरक्षा की कीमत पर खेल नहीं करा सकते।' कनाडा ओलिंपिक समिति ने कहा कि वह अपने खिलाड़ियों को इस साल ओलिंपिक में नहीं भेजेगी और खेल कम से कम एक साल के लिए टलने चाहिए। इसने एक बयान में कहा, 'ओलिंपिक पर फैसला तुरंत आना चाहिए। ऐसे समय में खिलाड़ियों के लिए अभ्यास करना भी सुरक्षित नहीं है।' जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने भी आईओसी से इस पर तुरंत फैसला लेने को कहा है। आईओसी अब तक लगातार कहती आई है कि खेल 24 जुलाई से शुरू होंगे हालांकि कोविड 19 के चलते दुनिया भर में टूर्नमेंट रद्द हो गए हैं। चारों ओर से हो रही निंदा के बाद आईओसी ने आखिरकार स्वीकार किया कि ओलिंपिक स्थगित करने की संभावना पर विचार हो सकता है। ब्राजील और स्लोवेनिया की ओलिंपिक समिति ने भी कहा है कि इन हालात में वे अपने खिलाड़ियों को ओलिंपिक के लिए नही भेज सकते।

No comments:

Post a Comment