Sunday, March 22, 2020

कोरोना: कनाडा का ऐलान- ओलिंपिक में नहीं लेगा भाग March 22, 2020 at 05:25PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस महामारी के चलते तोक्यो ओलिंपिक पर स्थगित होने का खतरा मंडरा रहा है। इंटरनैशनल ओलिंपिक संघ (IOC) भले यह कह रहा हो कि वह सही समय पर सही फैसला लेगा। लेकिन उससे पहले कनाडा ने इन खेलों से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। कनाडा ने रविवार को ऐलान कर दिया कि वह तोक्यो में हिस्सा नहीं लेगा। कनाडियन ओलिंपिक कमिटी (COC) और कनाडियन पैरालिंपिक कमिटी (CPC) ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते वह ओलिंपिक और पैरालिंपिक 2020 में हिस्सा नहीं लेगा। कनाडा के अलावा बीते 48 घंटे में कई और देशों के खेल संघ और ओलिंपिक कमिटियां भी अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ पर यह दबाव डाल रहे हैं कि जुलाई से शुरू होने वाले इन खेलों को स्थगित किया जाए। ओलिंपिक खेलों को स्थगित करने का प्रस्ताव मुख्य रूप से यूएस ट्रैक ऐंड फील्ड और यूके ऐथलेटिक्स समेत कई ओलिंपिक कमिटियां भी दे चुकी हैं। इस महामारी के चलते वैश्विक रूप से अब तक 13,000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। दुनिया भर के कई देशों में कंप्लीट लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे में ओलिंपिक खेलों का समय पर आयोजन होना कई जानकारों को मुश्किल ही दिख रहा है। इस घोषणा के साथ कनाडियन ओलिंपिक कमिटी (COC) और पैरालिंपिक कमिटी (CPC) ने जारी एक वक्तव्य में IOC और इंटरनैशनल पैरालिंपिक कमिटी (IPC) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को तुरंत इन खेलों को एक साल स्थगित करने पर निर्णय लेने को भी कहा है। सीओसी और सीपीसी ने कहा कि अगर आईओसी यह (स्थगित करने का) निर्णय लेता है तो हमारा उसे पूर्ण समर्थन होगा। सीओसी और सीपीसी ने इन खेलों के बहिष्कार को स्थगित करने की अपनी मांग पर कहा, 'हमें लगता है कि मौजूदा हालात में इन खेलों को स्थगित करना ही बेहतर है, ऐथलीट्स और विश्व समुदाय की सेहत और सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है।'

No comments:

Post a Comment