Sunday, March 15, 2020

इटेलियन सीरी-ए लीग के 11 फुटबॉलर कोरोना पॉजिटिव; दो दिन में 14 टूर्नामेंट टले या रद्द March 14, 2020 at 10:38PM

खेल डेस्क. दुनियाभर में लगातार बढ़ते कोरोनावायरस ने खेल जगत को भी अपनी चपेट में ले लिया है। इटली की फुटबॉल लीग सीरी-ए के 11 खिलाड़ियों का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इस लीग में 20 टीमें खेलती हैं। डॉक्टर ने नई हेल्थ एडवाइजरी जारी कर खिलाड़ियों को प्रैक्टिस से बचने और घर में रहने के लिए कहा है। इसके अलावा दो दिन में दुनियाभर में 6 खेलों के 14 टूर्नामेंट्स को टाला या रद्द कर दिया गया। वहीं, स्पोर्टअकॉर्ड वर्ल्ड स्पोर्ट एंड बिजनेस समिट को रद्द कर दिया गया। 19-24 अप्रैल को स्विटजरलैंड के लुसाने में होनी थी।

इटेलियन क्लब युवेंटस के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को घर में क्वारैंटाइन किया गया है। हालांकि, वे संक्रमित नहीं हैं। वहीं, बार्सिलोना के सभी इवेंट्स टलने के बाद टीम के खिलाड़ी लियोनल मेसी भी परिवार के साथ घर में समय बिता रहे हैं। रविवार तक दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल 1 लाख 56 हजार 932 मामले सामने आए। 153 देशों में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 5839 तक पहुंच गई है।

सीरी-ए लीग के अभ्यास सत्र को रद्द किया
सीरी-ए लीग के डॉक्टर ने कहा कि सभी ने एकमत से यह फैसला किया है कि फिलहाल प्रैक्टिस सेशन न रखे जाएं। इससे अन्य खिलाड़ी संक्रमित होने से बचेंगे। फिओरेंटीना के पैट्रिक कुट्रोने, जर्मन पेजेला और दुसान वाहोविच समेत 4 खिलाड़ियों का टेस्ट रिजल्ट भी पॉजिटिव आया है। कुछ और प्लेयर्स का टेस्ट भी कराया गया है। यूसी सांपडोरिया क्लब के 7 खिलाड़ी संक्रमित पाए गए। इनमें फेबियो देपाओलि और बार्तोज बेरेस्जिंकी भी शामिल हैं।

एनबीए के तीन बास्केटबॉल खिलाड़ी संक्रमित
एनबीए के बास्केटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियन वूड का भी कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। वे एनबीए के तीसरे संक्रमित खिलाड़ी हैं। इससे पहले रूडी गोबेर्ट और डोनोवन मिशेल संक्रमित पाए गए थे। यह दोनों ही खिलाड़ी एनबीए में यूटा जैज टीम के लिए खेलते हैं। इनके अलावा सुपर लीग ग्रीस (एसएलजी) के फुटबॉल क्लब ओलिंपिकस के मालिक वेंगेलिस मारिनकिस भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

खेलों पर असर...

क्रिकेट:

  • वेस्टइंडीज ने सभी टूर्नामेंट को टाला।
  • इंग्लिश काउंटी डर्बीशायर ने जिम्बाब्वे दौरा छोटा किया
  • इंग्लैंड टीम श्रीलंका का दौरा रद्द कर वतन लौटी

फुटबॉल:

  • मिस्रफुटबॉल एसोसिएशन ने सभी टूर्नामेंट्स को 15 दिन के लिए टाला।
  • अरब एसोसिएशन ने मोरक्को और मिस्र की टीमों के बीच रविवार को होने वाला मैच टाला
  • फीफा ने सभी इंटरनेशनल टूर्नामेंट को अप्रैल तक टालने की सिफारिश की
  • एशियन चैम्पियंस लीग के अप्रैल-मई में होने वाले मैच टले।
  • 2022 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर में दर्शक बैन।
  • चाइनीज सुपर लीग, के लीग, जे लीग स्थगित।

हॉकी:

  • एचआईएफ प्रो लीग को टाला, इसमें भारत का बर्लिन में जर्मनी के खिलाफ 25-26 को दो मैच होने थे

रग्बी:

  • ऑस्ट्रेलिया में जारी सुपर रग्बी टूर्नामेंट को बीच में ही रोककर अगले आदेश तक टाला

बास्केटबॉल:

  • एनबीए सीजन अगले नोटिस तक रद्द कर दिया है।

टेबल टेनिस:

  • वर्ल्ड टीम चैंपियनशिप टली।
  • दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलियन ओपन रद्द।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इटली के फुटबॉल क्लब फिओरेंटीना के पैट्रिक कुट्रोने और जर्मन पेजेला (दाएं) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

No comments:

Post a Comment