Sunday, March 15, 2020

इंटरनैशनल क्रिकेट में आज बना था 6 का 'महारेकॉर्ड' March 15, 2020 at 06:20PM

नई दिल्लीइंटरनैशनल क्रिकेट में छक्के लगाने का कमाल हर क्रिकेटर करना चाहता है लेकिन किसी ओवर की सभी छह गेंदों पर छक्के लगाना काफी मुश्किल होता है। इंटरनैशनल क्रिकेट में ऐसी उपलब्धि पहली बार अपने नाम करने वाले साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर हर्शल गिब्स हैं। गिब्स ने आज ही के दिन (16 मार्च) साल 2007 में यह उपलब्धि अपने नाम की थी। गिब्स ने 2007 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के खिलाफ यह कमाल किया। उन्होंने डान वैन बुंगे के ओवर की सभी 6 गेंदों पर सिक्स लगाए। बासेतेरे के वार्नर पार्क में खेले गए वर्षा बाधित इस मैच में ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने 40 ओवर में 3 विकेट पर 353 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके बाद नीदरलैंड टीम 9 विकेट पर 132 रन ही बना सकी। पढ़ें, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे गिब्स ने 40 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 7 छक्के लगाए। उन्होंने 72 रन का योगदान दिया। जैक कैलिस ने 128 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। मार्क बाउचर भी 75 रन बनाकर नाबाद रहे। गिब्स ने करियर में 90 टेस्ट, 248 वनडे और 23 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 6167, वनडे में 8094 और टी20 इंटरनैशनल में 400 रन दर्ज हैं।

No comments:

Post a Comment