Sunday, March 15, 2020

क्रिकेट में वर्ल्ड वॉर-2 के बाद पहली बार हुआ ऐसा March 15, 2020 at 06:56PM

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के अग्रणी फर्स्ट क्लास क्रिकेट टूर्नमेंट शेफील्ड शील्ड के मुकाबले दूसरे वर्ल्ड वॉर के बाद पहली बार नहीं हो पाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने नोवेल कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रतियोगिता के फाइनल राउंड के मैच रद्द कर दिए हैं। हालांकि सीए ने 27 मार्च को होने वाले फाइनल मैच पर फैसला टाल दिया है। वायरस को लेकर स्थिति की भविष्य में समीक्षा के बाद फाइनल के आयोजन पर फैसला किया जाएगा। सीए के सीईओ केविन रोबर्ट्स ने कहा है कि यात्रा की संभावना को कम करने के लिए शील्ड प्रतियोगिता का अंतिम राउंड रद्द कर दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे कोरोना वायरस के इनफेक्शन को कम करने और अंतत: खत्म करने में मदद मिलेगी। सीए इस विकल्प पर भी विचार कर रहा है कि अगर फाइनल मैच नहीं खेला जा सका तो न्यू साउथ वेल्स ब्लूज को खिताब दिया जाए या नहीं जो अभी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। अगर ऐसा होता है तो यह इस टीम का 47वां शील्ड खिताब और 2013-14 के बाद पहला खिताब होगा।

No comments:

Post a Comment