Saturday, March 7, 2020

ऑस्ट्रेलिया से फाइनल कल, हरमनप्रीत क्यों हैं 'परेशान' March 06, 2020 at 09:05PM

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल से पहले आठ दिन के विश्राम के कारण भारत की तैयारियां प्रभावित हुई हैं लेकिन कप्तान ने कहा कि उनकी टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में रेकॉर्ड दर्शकों के सामने बेहतर प्रदर्शन करने के प्रति प्रतिबद्ध है। भारत ग्रुप चरण में अजेय रहने के कारण पहली बार टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंचा है। इंग्लैंड के खिलाफ उसका सेमीफाइनल मैच गुरुवार को बारिश से धुल गया था। भारत ने अपने आखिरी मैच में शनिवार को श्रीलंका को हराया था। सेमीफाइनल बारिश से धुलने का मतलब है कि भारतीय टीम पिछले आठ दिन से नहीं खेली है और हरमनप्रीत ने स्वीकार किया कि उनकी टीम खेलने के लिए बेताब है। हरमनप्रीत ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हमने बाहर बहुत कम अभ्यास किया और हमें इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में खेलने का मौका भी नहीं मिला।’ उन्होंने कहा, ‘हम सभी ने इस बीच इंडोर अभ्यास किया लेकिन इससे आपका पूरा आत्मविश्वास नहीं बढ़ता क्योंकि विकेट पूरी तरह से भिन्न है। लेकिन टीम में हर कोई अच्छी लय में है और सभी जानते हैं कि वे टीम के लिए क्या कर सकते हैं।’ हरमनप्रीत ने कहा, ‘हमें आराम का भी मौका मिला क्योंकि जब आप लंबे समय से खेल रहे होते हैं तो आपको विश्राम की जरूरत पड़ती है। कोई भी आराम नहीं करना चाहता। हर कोई खेलने को बेताब है। प्रत्येक मैदान पर परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार है।’ फाइनल के 75 हजार से अधिक टिकट बिक चुके हैं और हरमनप्रीत ने कहा कि टीम इस बड़े मंच का लुत्फ उठाएगी और सकारात्मक क्रिकेट खेलेगी। लार्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 2017 विश्व कप फाइनल में खेलने वाली हरमनप्रीत ने कहा, ‘यह शानदार अहसास है। पहली बार हम 90 हजार दर्शकों के सामने खेलेंगे और हम इसको सकारात्मक तौर पर ले रहे हैं।’ भारत ने टूर्नमेंट के शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया था लेकिन हरमनप्रीत ने कहा कि यह दोनों टीमों के लिए नयी शुरुआत होगी। उन्होंने कहा, ‘हमें एक बात दिमाग में रखनी होगी कि रविवार नया दिन होगा और हमें नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। हमें पहली गेंद से शुरुआत करनी होगी। लीग मैचों में हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। दोनों टीमें दबाव में हैं और दोनों खिताब जीतने में सक्षम हैं।’

No comments:

Post a Comment