Saturday, March 7, 2020

LIVE: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, बैटिंग का फैसला March 07, 2020 at 08:22PM

मेलबर्न भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। टॉस के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि हमें यहां स्कोर चेज करने में कोई परेशानी नहीं है। भारत ने अपनी प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया है। 85 हजार से ज्यादा दर्शक इस मैच का लुत्फ लेने के लिए स्टेडियम में पहुंचे हैं। आज महिला दिवस के मौके पर भारत को उम्मीद है कि वह पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का यह खिताब भारत अपनी झोली में डालेगा। ऑस्ट्रेलिया कप्तान मेकलेनिंग ने टॉस जीतने के बाद कहा कि यह अच्छी पिच दिख रही है और हम यहां पहले बैटिंग करेंगे। दर्शकों की भीड़ लाजवाब है, हम मैच करीबी रहा है हम आशान्वित हैं। मेलबर्न में आज पिच की बात करें तो बैटिंग के लिए यह शानदार सतह दिख रही है। पिच पर कुछ घास जरूर है लेकिन यहां ठोस सतह भी है। बॉल बैट पर आसानी से आएगा। लेकिन देखने वाली बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया भारत की स्पिनर पूनम यादव और शिखा पांडे के खिलाफ क्या रणनीति अपनाएगी। पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइन अप को पूनम यादव ने ही ध्वस्त किया था। भारत का प्लेइंग XI: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान) , वेदा कृष्णमुर्ति, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग XI: एलिसा हीली (WK), बेथ मूनी, मेग लेनिंग (कप्तान), जेस जोनासेन, एश्ली गार्नर, रशेल हेयनेस, निकोला कैरी, सोफी मॉलिनिक्स, जॉर्जिया वारेहम, डेलिसा किमिंस, मेगन सक्ट

No comments:

Post a Comment