Saturday, March 7, 2020

कब और कहां देखें भारत vs ऑस्ट्रेलिया फाइनल LIVE March 07, 2020 at 05:45PM

मेलबर्न पहली बार खिताबी मुकाबले में उतर रही भारतीय महिला टीम बड़े मैचों के दबाव से उबरकर आज यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रेकॉर्ड दर्शकों के सामने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल में नया इतिहास रचने के लिए उतरेगी। भारत ने ग्रुप चरण में अजेय रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। उसने ग्रुप चरण में अपने चारों मैच जीते जिसमें टूर्नमेंट के उदघाटन मैच में चार बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की गयी 17 रन की जीत भी शामिल है। कब खेला जाएगा भारतीय महिला टीम (INDW) और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (AUSW) के बीच आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच? भारतीय महिला टीम (INDW) और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (AUSW) के बीच आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच रविवार, 8 मार्च को खेला जाएगा। पढ़ें- भारतीय महिला टीम (INDW) और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (AUSW) के बीच आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा?भारतीय महिला टीम (INDW) और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (AUSW)के बीच आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट पर खेला जाएगा। भारतीय महिला टीम (INDW) और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (AUSW) के बीच आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच कितने बजे शुरू होगा?भारतीय महिला टीम (INDW) और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (AUSW) के बीच आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा। पढ़ें- भारतीय महिला टीम (INDW) और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (AUSW) के बीच आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का लाइव स्कोरकार्ड आप कहां देख सकते हैं?भारतीय महिला टीम (INDW) और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (AUSW) के बीच आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के सभी लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड आप nbt.in पर देख पाएंगे। पढ़ें- संभावित प्लेइंग XI भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राधा यादव, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया: मैग लेनिंग (कप्तान), एलीसा हिली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, जेस जोनासन, एश्ली गार्डनर, रचेल हैंस, निकोला कैरी, सोफी मोलीन्यूक्स, डेलिसा किमिंस, मेगान शुट, जॉर्जिया वेयरहैम

No comments:

Post a Comment