Saturday, March 7, 2020

India Legends vs West Indies Legends: लाइव मैच अपडेट March 07, 2020 at 03:48AM

मुंबई वेस्ट इंडीज लीजैंड ने सात ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए हैं। क्रीज पर चंद्रपॉल और हैं। विंडीज के ये दोनों क्लासिक बल्लेबाज रहे खिलाड़ी अच्छे शॉट खेल रहे हैं। मनप्रीत गोनी की गेंद पर आगे बढ़कर शानदार चौका लगाकर ब्रायन लारा ने अपनी टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया है। लारा अपने पुराने रंग में दिख रहे हैं। वही पुरानी बैकलिफ्ट और वही पुराना स्टाइल। जहीर खान ने डैरेन गंगा को बोल्ड कर इंडिया लीजैंड को पहली कामयाबी दिलाई है। गेंद टप्पा लगने के बाद अंदर आई और बैट के निचले हिस्से से लगकर विकेटों से जा टकराई। अब क्रीज पर आए हैं ब्रायन लारा। उन्होंने दूसरी ही गेंद पर शानदार चौका लगाकर अपने इरादे जाहिर किए। चार ओवर बाद वेस्टइंडीज लैजंड ने बिना किसी नुकसान 27 रन बना लिए हैं। डैरेन गंगा अधिक आक्रामक नजर आ रहे हैं। उन्होंने 17 गेंद पर 23 रन बनाए हैं। वहीं चंद्रपॉल ने सात गेंद पर तीन रन बनाए हैं। भारतीय लैजंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जा रहा है। 20 ओवरों के इस मुकाबले में सचिन ने ब्रायन लारा की टीम को पहले बल्लेबाजीन का न्योता दिया। भारतीय टीम की ओर से जहीर खान ने पहला ओवर फेंका। उन्होंने इस ओवर में सिर्फ तीन रन ही दिए। मनप्रीत गोनी का ओवर हालांकि महंगा रहा और उन्होंने 12 रन दिए। वेस्ट इंडीज की ओर से डैरेन गंगा और शिवनारायण चंद्रपॉल पारी की शुरुआत कर रहे हैं। इंडिया लैजंड वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंडुलकर (कप्तान), मोहम्मद कैफ, समीर दीघे (विकेटकीपर), युवराज सिंह, इरफान पठान, जहीर खान, मुनाफ पटेल, प्रज्ञान ओझा, साईराज बहुतुले, मनप्रीत गोनी वेस्टइंडीज ब्रायन लारा (कप्तान), शिवनारायण चंद्रपॉल, रिकॉर्डो पावेल, डैरेन गंगा, रिडले जैकब्स (विकेटकीपर), कार्ल हूपर, डैंजा हयात, पेड्रो कॉलिंस, सुलेमान बेन, दीनानाथ रामनारायण, टीनो बेस्ट

No comments:

Post a Comment