Thursday, March 5, 2020

एम्बाप्पे की हैट्रिक से पीएसजी फ्रेंच कप का सेमीफाइनल जीता, रियाल सोसीडाड भी 32 साल बाद कोपा डेल रे के फाइलन में March 04, 2020 at 09:13PM

खेल डेस्क. फ्रांस के फुटबॉल टूर्नामेंट फ्रेंच कप और स्पेन के कोपा डेल रे में बुधवार देर रात सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। फ्रेंच कप में पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) लियोन को 5-1 से हराकर फाइनल में पहुंच गई। वहीं, कोपा डेल रे में रियाल सोसीडाड ने लेग-2 मुकाबले में मिरांडेस को 1-0 से शिकस्त दी। टीम ने आखिरी बार यह खिताब 1987 में जीता था। सोसिडाड के लिए एकमात्र गोल मिकेल ओयरजाबल ने 41वें मिनट में किया।

फ्रेंच कप के सेमीफाइनल में पहला गोल लियोन के मार्टिन टेरियर ने 11वें मिनट में किया था। इसके बाद तीसरे मिनट में ही किलियन एम्बाप्पे ने पीएसजी के लिए पहला गोल करते हुए स्कोर बराबर कर दिया। एम्बाप्पे ने मैच के 70वें और इंजरी टाइम (90+2वें मिनट) में दो गोल और दागे। इनके अलावा नेमार ने 64वें मिनट में पेनाल्टी से और पाब्लो सरबिया ने 81वें मिनट गोल किया।

एम्बाप्पे के गोल रिकॉर्ड

सीजन गोल
2019-20 30
2018-19 39
2017-18 21
2016-17 26

लीग-1 में पीएसजी 68 पॉइंट के साथ शीर्ष पर

फ्रांस की लीग-1 में पीएसजी 68 पॉइंट के साथ शीर्ष पर काबिज है। टीम ने 27 में से 22 मुकाबले जीते हैं। उसे 3 में हार मिली, जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। जबकि लियोन 5वें नंबर पर है। टीम के 27 मैच में 40 अंक हैं। लियोन ने 11 मैच जीते, 9 हारे और 7 मुकाबले ड्रॉ खेले हैं। वहीं, स्पेन की सबसे बड़ी लीग ‘ला लिगा’ में रियाल सोसिडाड 43 पॉइंट के साथ छठे नंबर पर काबिज है। टीम ने 25 में से 13 मैच जीते, 8 हारे और 4 ड्रॉ खेले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अपने साथी खिलाड़ियों के ग्रुप पर चढ़कर जश्न मनाते पीएसजी के स्टार फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे।

No comments:

Post a Comment